Good Friday को यहां खुले रहेंगे बैंक, RBI ने दी जानकारी

29 मार्च को त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद नहीं हैं.

Good Friday को यहां खुले रहेंगे बैंक, RBI ने दी जानकारी

Bank Holidays List: आरबीआई की लिस्ट के अनुसार, मार्च के महीने में लगभग 14 दिन बैंक बंद हैं. इस बार मार्च महीने का अंतिम दो दिन शनिवार, रविवार है. 29 मार्च को गुड फ्राइडे है. यानी मार्च का अंतिम हफ्ता ‘लॉन्ग वीकेंड’है. लेकिन मार्च वित्तीय वर्ष का आखरी महीना होता है, इसलिए मार्च का महीना बैंकों और आयकर विभाग के लिए बेहद खास होता है. मार्च महीने के अंतिम दिन आयकर विभाग , बैंक या वित्तीय संस्थानों में अवकाश नहीं होता है. इस बार भी कई शहरों में गुड फ्राइडे को भी बैंक और आयकर विभाग के दफ्तर खुले रहेंगे. हालांकि ज्यादातर जगहों पर गुड फ्राइडे यानी 29 मार्च को अवकाश है.

किन राज्यों में गुड फ्राइडे का नहीं है अवकाश?

गुड फ्राइडे यानी 29 मार्च को त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद नहीं हैं. इन राज्यों के अलावा, राज्यों में गुड फ्राइडे, 29 मार्च को बैंक बंद हैं.

आयकर विभाग में भी छुट्टी

गौरतलब है कि इस साल मार्च महीने के अंतिम तीन दिन अवकाश की उम्मीद थी. 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार होने के चलते मार्च महीने के आखरी तीन दिन लॉन्ग वीकेंड के रूप में देखे जा रहे थे. लेकिन चालू वित्त वर्ष ख़त्म होने के चलते ये 3 दिन आयकर विभाग और एजेंसी बैंक खुले रहेंगे. सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुली रखें. बैंक इस दिन प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी बैंकिंग सेवाएं दे सकेंगे. इसके साथ ही, आयकर विभाग ने भी सूचित किया है कि 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को आयकर विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे.

Published - March 27, 2024, 07:52 IST