Bank Holidays in July 2023: जून का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है. जल्दी ही जुलाई माह शुरू हो जाएगा. जुलाई में बैंकों में बंपर छुट्टियां पड़ रही है. दूसरी तरफ 2000 रुपए के नोट को बदलने की प्रक्रिया भी बैंकों में लगातार चल रही है. अगर आपको भी जुलाई में बैंक ब्रांच में कोई काम है तो ये खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल, बैंक बंद रहने से आपके कई काम प्रभावित हो सकते हैं.
आरबीआई ने जारी की लिस्ट आरबीआई बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार, बैंकों में कई छुट्टियां एक साथ नहीं पड़ती हैं. यानी अलग-अलग राज्यों और शहरों में वहां के त्योहार और महत्वपूर्ण तारीख के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दिन होती हैं. केंद्रीय बैंक के अनुसार, जुलाई में कुल 15 दिन बैंक में अवकाश रहेगा. आपको बता दें कि इसमें साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. गौरतलब है कि यूपीआई (UPI), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking),जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक की छुट्टियों का असर नहीं पड़ता है. यानी आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवा का लाभ जरूर उठा सकते हैं. लेकिन, ब्रांच से जुड़े काम के लिए आप बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in July 2023) जरूर चेक कर लें.
जुलाई कब कहां बंद रहेंगे बैंक? 2 जुलाई 2023: रविवार 5 जुलाई 2023: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (जम्मू, श्रीनगर) 6 जुलाई 2023: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम) 8 जुलाई 2023 : दूसरा शनिवार 9 जुलाई 2023: रविवार 11 जुलाई 2023: केर पूजा (त्रिपुरा) 13 जुलाई 2023: भानु जयंती (सिक्किम) 16 जुलाई 2023: रविवार 17 जुलाई 2023: यू तिरोट सिंग डे (मेघालय) 21 जुलाई 2023: द्रुक्पा त्शे-ज़ी (गंगटोक) 22 जुलाई 2023 : चौथा शनिवार 23 जुलाई 2023: रविवार 28 जुलाई 2023: आशूरा (जम्मू, श्रीनगर) 29 जुलाई 2023: मुहर्रम (लगभग सभी राज्यों में) 30 जुलाई 2023: रविवार
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।