नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

श के सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक में दीवाली, गुरुनानक जयंती समेत कई छुट्टियां रहने वाली हैं

नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in November 2023: आरबीआई की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार, नवंबर महीने में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. देश के सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक में दीवाली, गुरुनानक जयंती समेत कई छुट्टियां रहने वाली हैं. अगर आपको भी इस 15 दिन में बैंक ब्रांच से जुड़ा कोई काम है तो घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. दरअसल, देश के अलग अलग शहरों में त्योहार और महत्वपूर्ण दिन के आधार पर बैंकों की छुट्टी होती है. यही वजह है कि कई छुट्टियां देशभर में एकसाथ नहीं होती हैं. यहां आपको राज्यों के आधार पर छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गई है. इन छुट्टियों में त्योहार के साथ-साथ महत्वपूर्ण दिन और रविवार-शनिवार का अवकाश भी शामिल है.

नवंबर 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण कर्नाटक, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद.
5 नवंबर: रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद.
10 नवंबर: वंगाला महोत्सव के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद.
11 नवंबर: दूसरा शनिवार के कारण बैंक बंद
12 नवंबर: को रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद.
13 नवंबर: दिवाली के कारण कई शहरों में बैंक बंद.
14 नवंबर: दिवाली की वजह से ज्यादातर शहरों में बैंक बंद.
15 नवंबर: कुछ राज्यों में भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/निंगोल चक्कौबा/भ्रात्रद्वितीया के अवसर पर बैंक बंद.
19 नवंबर: रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद.
20 नवंबर: छठ पर्व के अवसर पर बिहार और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद.
23 नवंबर: उत्तराखंड और मणिपुर में सेंग कुट्सनेम/ईगास-बग्वाल के अवसर पर बैंक बंद.
25 नवंबर : चौथे शनिवार के कारण देश भर में बैंक बंद.
26 नवंबर: रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद .
27 नवंबर: गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के कारण बैंक बंद.
30 नवंबर: कनकदास जयंती के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद.

जारी रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं

अगर इन तारीखों पर आपको बैंक से जुदा कोई काम करना हो तो आप ऑनलाइन कर सकते हैं. (यदि ऑनलाइन सम्भव हो तो) बैंक ब्रांचों में छुट्टी रहेगी लेकिन ऑनलाइन के साथ-साथ एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी. यानी आप ऑनलाइन और एटीएम के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं.

Published - October 30, 2023, 08:07 IST