Bank Holidays in March 2024: मार्च के महीने में अगर आपको भी बैंक ब्रांच से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर जरुर पढ़ लें. RBI ने मार्च के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार, मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. मार्च महीना बैंकों और टैक्स के हिसाब से बेहद खास है, इसलिए अगर आपको भी बैंकिंग से संबंधित कोई काम है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरुर चेक कर लें.
मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद
आरबीआई के अनुसार, इस मार्च महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 14 दिन में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. इसके अलावा, ये सभी छुट्टियां देशभर में एकसाथ लागू नहीं हैं. अलग-अलग शहरों में वहां के त्योहारों और महत्वपूर्ण दिन के हिसाब से बैंक बंद रहेंगे. हालांकि होली जैसी कुछ छुट्टियां देश भर के बैंकों में एकसाथ होंगी. आजकल बैंकों में महतारी वंदन योजना के कारण बैंक अकाउंट को आधार से डीबीटी कराने के लिए बैंक में महिलाओं की लंबी कतारें भी हैं. इसलिए अगर आपको भी कोई काम है तो समय रहते पूरा कर लें. यहां चेक करें मार्च में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट.
मार्च में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
1 मार्च शुक्रवारः चापचर कुट त्यौहार के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे. 3 मार्च रविवार: सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 8 मार्च शुक्रवारः महाशिवरात्रि शुभ अवसर पर विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 9 मार्च दूसरा शनिवारः दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 10 मार्च रविवारः सभी राज्यों मेंबैंक बंद रहेंगे. 17 मार्च रविवारः सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 22 मार्च शुक्रवारः बिहार दिवस के अवसर पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे. 23 मार्च चौथा शनिवारः दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 24 मार्च रविवारः सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 25 मार्च सोमवारः होली के अवसर पर कई राज्यों में बैंक के अवकाश रहेंगे. 26 मार्च मंगलवारः याओसांग त्यौहार के कारण उड़ीसा,मणिपुर, मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे. 28 मार्च गुरुवारः मौंडी गुरुवार के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 29 मार्च शुक्रवारः गुड फ्राइडे के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 31 मार्च , रविवारः सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
ऑनलाइन कर सकते हैं बैंकिंग से जुड़े काम
बैंक की छुट्टी होने के बावजूद अगर आप नेट बैंकिंग एवं यूपीआई से भी बैंक का काम करना चाहते हैं तो आप किसी भी दिन कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।