जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें जरूरी काम

2000 रुपए के नोट बदलवाने हैं तो चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें जरूरी काम

आजकल बैकों (Banks) से जुड़े ज्यादातर काम घर बैठे यानी ऑनलाइन ही हो जाते हैं. फिर भी कई काम जैसेखाता खुलवाना, लोन संबंधित काम आदि के लिए आपको बैंक जाना ही पड़ता है. दूसरी तरफ, सरकार ने 2000 के नोट बदलवाने (2000 Note Exchange) या उन्हें अपने खाते में जमा कराने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. गुरुवार से जून का महीना शुरू हो जाएगा और इस महीने बैंकों में कुल 12 दिन का अवकाश रहने वाला है. अगर आपको भी जून में बैंक से संबंधित कोई काम है या फिर आपको भी 2000 रुपए के नोट (2000 Note Exchange) बदलवाने हैं तो बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays in June 2023) की लिस्ट जरूर देख लें.

आरबीआई की तरफ से जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2023) के अनुसार, बैंकों में हर रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश रहता है. बैंक की कई छुट्टियां देशभर में होती है जबकि कई छुट्टियां देश के अलगअलग राज्यों में या शहरों में वहां के त्योहारों या महत्वपूर्ण तारीखों के आधार पर होती है. यानी ये छुट्टियां देशभर में एकसाथ नहीं होती है. जून में कई छुट्टियां जैसे– 24, 25, 26 और 28, 29, 30 तारीख को लंबी पड़ रही है.

जून में इतने दिनों बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in June 2023)

4 जून 2023: रविवार
10
जून 2023: दूसरा शनिवार
11
जून 2023: रविवार
15
जून 2023: राजा संक्रांति और वाईएमए डे (मिजोरम और ओडिशा में बैंक अवकाश)
18
जून 2023: रविवार
20
जून 2023: रथ यात्रा (मणिपुर और ओडिशा में बैंक अवकाश)
24
जून 2023: चौथे शनिवार
25
जून 2023: रविवार
26
जून 2023: खर्ची पूजा (त्रिपुरा में बैंक अवकाश)
28
जून 2023: बकरीद पहला दिन (महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक अवकाश)
29
जून, 2023: बकरीद (देशभर में बैंक अवकाश)
30
जून, 2023: ईद उलअज़हा अंतिम दिन (मिजोरम और ओडिशा में बैंक अवकाश)

Published - May 31, 2023, 05:04 IST