Bank Holidays in December 2023: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर शुरू होने वाला है. इस महीने आधे से ज्यादा दिन बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है. अगर आपको भी इस महीने बैंक ब्रांच में कोई काम हो तो जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. आरबीआई हर महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट के अनुसार दिसंबर में कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
दिसंबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने शनिवार और रविवार को मिलाकर अलग-अलगशहरों में कुल 18 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. दरअसल, राज्यों के हिसाब से त्योहार और जयंती की छुट्टी अलग-अलग होती है. दिसंबर में अलग-अलग राज्यों के स्थापना दिवस, क्रिसमस और क्षेत्रीय त्योहारों के आधार पर लगातार कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. यहां चेक करें दिसंबर 2023 के अवकाश की पूरी लिस्ट.
दिसंबर 2023 में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक
1 दिसंबर 2023- राज्य स्थापना दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा में बैंक बंद. 3 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद. 4 दिसंबर 2023- फीस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण गोवा के पणजी में बैंक बंद. 9 दिसंबर 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद. 10 दिसंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा. 12 दिसंबर 2023- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक बंद. 13 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक बंद. 14 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक बंद. 17 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद. 18 दिसंबर, 2023- यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के कारण शिलांग में बैंक बंद. 19 दिसंबर, 2023- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद. 23 दिसंबर, 2023- चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद. 24 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में में बैंक बंद. 25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद. 26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद. 27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद. 30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद. 31 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद.
ऑनलाइन कर सकते हैं लेन-देन
ब्रांच बंद रहने के बावजूद ग्राहकों के ज्यादातर काम ऑनलाइन हो सकते हैं. दरअसल, बढ़ते टेक्नोलॉजी के चलते बैंकिंग सर्विसेज अब पहले से ज्यादा आसान हो गए हैं. अब ग्राहकों को बैंक का चक्कर नहीं कटना पड़ता है, ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. छुट्टियों के दिन भी ग्राहक ऑनलाइन होने वाले सारे सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं. यूपीआई, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि समेत कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का यूज किया जा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।