Bank Holiday in May 2024: मई महीने की शुरुआत होने वाली है. आरबीआई ने बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है. अगर आपको भी बैंक ब्रांच से जुड़ा कोई काम हो तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. आम चुनाव 2024 जारी है. ऐसे में, मई में लोकसभा चुनाव से लेकर कई राज्यों के स्थापना दिवस की छुट्टियां भी लग रही हैं.
1 मई को मजदूर दिवस होने के कारण कई जगहों जैसे- बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और नागपुर रीजन में बैंक बंद हैं. महाराष्ट्र दिवस के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद हैं. आइये जानते हैं मई में कब और कहां बैंकों में छुट्टी रहने वाली हैं.
1 मई 2024- महाराष्ट्र दिवस के कारण मराष्ट्र और मजदूर दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद 5 मई 2024- रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 7 मई 2024- लोकसभा चुनावों के कारण अहमदाबाद, भोपाल, पणजी, और रायपुर में बैंक बंद. 8 मई 2024- रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण कोलकाता में बैंकों बंद. 10 मई 2024- बसव जयंती/अक्षय तृतीया के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद. 11 मई 2024- दूसरा शनिवार के चलते बैंक बंद. 12 मई 2024- रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 13 मई 2024- लोकसभा चुनावों के कारण श्रीनगर में बैंक रहेंगे. 16 मई 2024-स्थापना दिवस के कारण गंगटोक में बैंक बंद. 19 मई 2024- रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 20 मई 2024- लोकसभा चुनाव के कारण बेलापुर, मुंबई में बैंक बंद रहेंगे. 23 मई 2024- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर, अगरतला, आइजोल, बेलारपुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा. 25 मई 2024- चौथा शनिवार 26 मई 2024- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
बैंक की छुट्टी होने के बावजूद अगर आप नेट बैंकिंग एवं यूपीआई से भी बैंक का काम करना चाहते हैं तो आप किसी भी दिन कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।