होम लोन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) ने एक नई सुविधा शुरू की है. इसके तहत कंपनी ग्राहकों को 40 साल तक के लिए होम लोन मुहैया कराएगी. अभी तक सभी बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां 30 साल तक का ही होमलोन दे रहे हैं. बजाज फाइनेंस ने दावा है कि इस उद्योग में 40 साल का लोन देने वाली वह देश की पहली कंपनी है.
बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने एक बयान में बताया कि उसने नया घर खरीदने वाले वेतनभोगी आवेदकों के लिए अपने होम लोन की अधिकतम अवधि को 30 साल से बढ़ाकर 40 साल कर दिया है. कंपनी की इस पहल से घर खरीदारों को आसानी होगी अपनी जरूरत और नकदी की उपलब्धता के आधार पर कर्ज चुकाने की अवधि चुनने का मौका मिलेगा.
कौन ले सकता है लोन?
कोई भी बैंक और फाइऩेंस कंपनी लोन देने से पहले ग्राहक की इसके चुकाने की क्षमता का आकलन करते हैं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस भी इसी आधार पर लोन मुहैया करा रही है. कंपनी ने 40 साल की अवधि का लोन देने के लिए न्यूनतम आयु 23 साल है जबकि यह कर्ज 75 साल तक की अवधि तक चुकाना होगा. यानी कंपनी 75 साल से ज्यादा आयु तक के लिए कर्ज नहीं देगी.
बजाज फाइनेंस के होमलोन के ब्याज की शुरुआत 8.5 फीसद से शुरू हो रही है. कंपनी कर्ज की ब्याज दरों को रेपो दर से जोड़ने की सुविधा दे रही है.
तो चुकाना होगा ज्यादा
कोई भी लोन जितनी कम अवधि का होता है उसमें ब्याज भी उतना ही ज्यादा चुकाना होता है. अगर आप 40 साल के लिए होम लोन ले रहे हैं तो आपकी ईएमआई तो कम बनेगी लेकिन इस बात को अच्छी तरह से समझ लें कि इसके ज्यादा ब्याज चुकाना होगा. इसलिए लोन की लंबी अवधि चुनने में कोई समझदारी नहीं है. अपने कर्ज चुकाने की क्षमता के आधार पर फैसले लें.