गाड़ी की हर जरूरत को पूरा करेगा ये खास बीमा

गाड़ी के लिए अब नहीं लेना होगा अलग-अलग बीमा, ये एक ऐड ऑन आएगा काम

  • Updated Date - July 18, 2023, 07:07 IST
गाड़ी की हर जरूरत को पूरा करेगा ये खास बीमा

Bajaj Allianz launched V-Pay add on

Bajaj Allianz launched V-Pay add on

गाड़ी की सुरक्षा के लिए अलग-अलग तरह के इंश्‍योरेंस कवर लेने के झंझट से छुटकारा मिल सकता है. अब बीमा खरीदने से लेकर उसके क्‍लेम सेटलमेंट को आसान बनाने के लिए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने वी-पे लॉन्च किया है. यह एक तरह का ऐड-ऑन मोटर बीमा कवर है, जो वाहन बीमा की सभी जरूरतों को पूरा करता है. इस कवर में 22 खूबियां मौजूद हैं जो वाहन में होने वाले पारंपरिक जोखिमों के साथ नए नुकसान को भी कवर करता है.

वी पे में कवर होंगी ये चीजें
वाहनों में किसी भी तरह की मामूली क्षति या नुकसान होने पर ग्राहकों को तुरंत बीमा कंपनी को अपने दावे की जानकारी देनी होती है, लेकिन वी-पे ऐड-ऑन की स्मार्ट रिपेयर सुविधा में ग्राहक पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय और कितनी बार भी छोटे-मोटे खरोंच या पेंट निकल जाने की सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा वी पे के ऐड ऑन में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन को भी कवर किया जाएगा. चूंकि वाहन चालक बेहतर तरीके से गाड़ी चलाने के लिए डिजिटल सेंसर पर काफी निर्भर करते हैं, इसलिए रीकैलिब्रेशन फीचर के तहत वाहन के डिजिटल सेंस उपकरणों के लिए भी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

ये सुविधाएं भी मिलेंगी
यदि ग्राहक अतिरिक्त सहायक उपकरण या सीएनजी फिटमेंट की घोषणा करना भूल जाते हैं, तब भी उनका वाहन सुरक्षित रहेगा. उन्‍हें गाड़ी की मौजूदा वैल्‍यू (IDV) के 1% तक का कवरेज मिलेगा. इसके अलावा एलीट योजना में रक्षा लागत भी शामिल है, जिसमें पुलिस और अदालती कार्यवाही के लिए ग्राहक का बचाव करने या कानूनी सहायता प्रदान करने वाले वकील की फीस भी इसमें कवर की जाएगी. वी-पे कवर में साइबर रिस्‍क सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी. इसके तहत बीमाधारक के वाहन को सॉफ्टवेयर समस्याओं, साइबर जबरन वसूली और साइबर हमलों से होने वाले नुकसान से बचाया जाएगा.

इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को भी मिलेगी कवरेज
वी-पे इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के लिए भी कवरेज प्रदान करता है, जो उन्हें पॉवर के बढ़ने, विस्फोट, पानी के प्रवेश और शॉर्ट सर्किट के कारण होने वाले नुकसान से बचाएगा. इस ऐड ऑन इंश्‍योरेंस में इंजन में आग लगने पर भी क्‍लेम मिलेगा. इसके अलावा गाड़ी के अहम पार्ट्स को होने वाले नुकसान की भरपाई करने वाले फीचर के तहत अगर इंजन में मिलावटी ईंधन के उपयोग से कोई खराबी होती है तो इसकी भी भरपाई की जाएगी.

क्‍या है मकसद?
वी पे ऐड ऑन को लॉन्‍च करने के मकसद के बारे में बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, तपन सिंघल ने कहा कि मोटर बीमा में कई तरह के ऐड-ऑन कवर होते हैं, लेकिन सही कवर का चुनाव करना ग्राहकों के लिए मुश्किल हो जाता है. उन्‍हें यह समझना भारी पड़ जाता है कि उनकी पॉलिसी के दायरे में क्या आता है और उन्हें अपनी जेब से कितना पैसा देना होगा. उनकी इन्‍हीं समस्‍याओं को को दूर करने के लिए वी-पे कवर को पेश किया गया है. जिसके तहत बीमा खरीदने से लेकर उसके दावे के भुगतान को आसान बनाया जाएगा.

Published - July 18, 2023, 06:59 IST