आधार कार्ड (Aadhaar Card) यूजर्स के लिए जरूरी खबर निकलकर सामने आई है. आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार यूजर्स के लिए सलाह दी है कि अगर आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए अपने डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए ईमेल या वाट्सऐप (Whatsapp) मैसेज मिल रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, आपकी एक गलती आपको बड़े नुकसान में डाल सकती है और आपके साथ बहुत बड़ा साइबर फ्रॉड हो सकता है.
पहचान या ए़ड्रेस प्रूफ मेल पर नहीं मांगता यूआईडीएआई
यूआईडीएआई ने कहा है कि वह आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कभी भी लोगों से ई-मेल पर उनकी पहचान या ए़ड्रेस प्रूफ शेयर करने के लिए नहीं कहता है. यूआईडीएआई की ओर से लोगों को आधार कार्ड को ऑनलाइन या नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर अपडेट करने की सलाह दी गई है.
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर कहा है कि यूआईडीएआई कभी भी आपसे ईमेल या व्हाट्सएप पर अपने #Aadhaar को अपडेट करने के लिए अपने एड्रेस प्रूफ या आइडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए नहीं कहता है. यूजर्स को अपने आधार को या तो #myAadhaarPortal के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट करना चाहिए या फिर अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना चाहिए.
ऐसे कर सकते हैं आधार अपडेट
यूआईडीएआई ने लोगों से अपने डेमोग्राफिक डिटेल को मान्य करने के लिए प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ ए़ड्रेस (POI/ POA) डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने की अपील की है. यूआईडीएआई ने खासकर उन लोगों से अपील की है जिनका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और अब तक कभी अपडेट नहीं किया गया है. यूआईडीएआई ने दस्तावेजों को मुफ्त में अपडेट करने की तारीख को 14 सितंबर 2023 तक बढ़ा दिया है. पहले इसकी अंतिम तारीख 14 जून 2023 थी. ऐसे अगर आप भी आधार को अपडेट करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर अपडेट कर सकते हैं.