देश में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ रहा है. शॉपिंग करने में आसानी, तरह-तरह के ऑफर्स और रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स के चलते आजकल लोग क्रेडिट कार्ड का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में आई आरबीआई क एक रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है कि इस साल अप्रैल में क्रेडिट कार्ड से करीब 25 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए जिनमें 1.20 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए. दरअसल, क्रेडिट कार्ड के जरिए लोग तुरंत अपनी जरूरतों को पूरा कर लेते हैं, साथ ही उन्हें पैसा चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मिलता है. यही वजह है कि क्रेडिट कार्ड का चलन जोरों पर है, लेकिन क्या आपको पता है बिना सोचे समझे इसके इस्तेमाल से आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. तो कौन-सी हैं वो गलतियां जो क्रेडिट कार्ड यूज करते समय नहीं करनी चाहिए, आइए जानते हैं.
न्यूनतम राशि का भुगतान करना
क्रेडिट कार्ड यूज करते समय अक्सर लोग यह गलती करते हैं कि वे न्यूनतम भुगतान करते हैं. मान लीजिए किसी ने 2000 की शॉपिंग की और न्यूनतम भुगतान महज 200 रुपए बना तो लोग उस वक्त पैसे बचाने के लिए मिनिमम राशि अदा कर देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसके बदले आपको तगड़ा शुल्क चुकाना होगा. इस पर ब्याज लगता रहेगा, इससे आप मूल रकम से काफी ज्यादा पैसे खर्च कर देंगे. इसलिए कोशिश करें कि हर ड्यू डेट पर पूरा शुल्क अदा करें.
स्टेटमेंट की समीक्षा न करना
अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड के बिल की समीक्षा किए बिना ही जल्दी से भुगतान कर देते हैं. इसके चलते कई बार वे धोखाधड़ी के भी शिकार हो जाते हैं. बहुत बार बिल भेजते समय कैल्कुलेशन में गड़बड़ी हो जाती है और बिल ज्यादा आ जाता है. इसके अलावा कई बार इसमें फर्जीवाड़ा भी होता है. इसलिए यह जरूरत देख लें कि आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दी गई जानकारी सही है या नहीं. जो शुल्क लिया जा रहा है वो पेमेंट आपने की थी या नहीं. ऐसा न करने से आपका पैसा ज्यादा जा सकता है.
बेवजह चीजें खरीदना
बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड देखते ही शॉपिंग में लग जाते हैं, बाद में बिल चुकाने की सुविधा के चलते वे वर्तमान समय में अनावश्यक चीजें खरीद लेते हैं. कई बार वे बिल बनने से पहले ही ज्यादा का सामान खरीद लेते हैं, जिसकी वजह से एक बार में भुगतान करना मुश्किल हो जाता है. तय समय पर बिल न चुका पाने की वजह से इसमें ज्यादा ब्याज जुड़ने लगता है, जिसका आपको नुकसान हो सकता है.
जरूरत पर कैश निकालना
एक सबसे बड़ी गलती अक्सर लोग करते हैं वह है अपने क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना. बहुत से लोग जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर दूसरे संसाधनों के मुकाबले इसमें सबसे ज्यादा ब्याज लगता है. इसमें कई अतिरिक्त चार्जेच भी शामिल होते हैं.
अपनी क्रेडिट सीमा से अधिक उपयोग करना
आपकी क्रेडिट सीमा से अधिक खर्च करने पर आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है. जानकारों के मुताबिक कभी भी अपनी क्रेडिट लिमिट के 30% से ज्यादा खर्च न करें. उदाहरण के तौर पर अगर आपके कार्ड की क्रेडिट लिमिट एक लाख रुपए है तो आप एक महीने में इससे 30 हजार रुपए तक ही खर्च करें.