आज के समय में एटीएम (ATM) का उपयोग लगभग सभी करते हैं. इसकी मदद से आप 24 घंटे में कभी भी कैश निकाल (Cash Withdrawal) ) सकते हैं. लेकिन साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों ने लोगों को सावधान रहना बेहद जरूरी है. दरअसल, एटीएम से होने वाले कई तरह के फ्रॉड (Fraud) की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में अगर आप सावधान नहीं रहते हैं तो आपका बैंक अकाउंट झटके में खाली हो सकता है. अगर आप भी एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जान लीजिए कि कैसे आप इस बात की जांच कर सकते हैं कि जिस एटीएम का आप उपयोग कर रहे हैं, वह कितना सुरक्षित है.
एटीएम में सबसे ज्यादा फ्रॉड कार्ड क्लोनिंग (ATM Card Cloning) से होता है. दरअसल, कार्ड क्लोनिंग के तहत कोई चोर आपकी पूरी जानकारी निकाल कर दूसरा कार्ड बना लेता है, और आपके खाते को खाली कर देता है.
कैसे होती है कार्ड क्लोनिंग?
– इसके लिए हैकर यूजर का डेटा एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाले स्लॉट से चुरा लेते हैं. यानी अगर आपने एटीएम का उपयोग करते समय उसे चेक नहीं किया तो आपको बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. दरअसल, हैकर्स एटीएम मशीन में ऐसी डिवाइस लगा देते हैं जो आपके कार्ड को पूरी तरह से स्कैन कर लेती है. इसके बाद, वे ब्लुटूथ या किसी दूसरी वायरलैस डिवाइस से आपका डेटा हैक कर लेते हैं. इस तरह से आपके डेटा हैकर्स के पास चले जाते हैं.
एटीएम यूज करते से इन बातों का रखें ख्याल
– पिन नंबर डालने समय रहें सावधान
हैकर्स के पास आपके डेबिट कार्ड का पूरा एक्सेस लेने के लिए आपके एटीएम का पिन नंबर होना जरूरी है. इसलिए जब भी आप एटीएम पिन डालें तो उसे दूसरे हाथ से या किसी तरह छुपा कर ही दर्ज करें, ताकि वो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद न हो सके.
– स्लॉट की जांच करें
एटीएम का इस्तेमाल करने से पहले उसके कार्ड स्लॉट को जांच लें. अगर आपको लगे की एटीएम कार्ड स्लॉट में कोई छेड़खानी की आशंका लगे तो या स्लॉट ढीला लगे तो तुरंत गार्ड या पुलिस से संपर्क करें.
– ग्रीन लाइट पर गौर करें
स्लॉट में कार्ड लगाते मशीन में जलने वाली लाइट पर गौर करें. अगर इसमें ग्रीन लाइट जल रही है तो एटीएम सुरक्षित है. और अगर नहीं जल रही तो इस एटीएम को इस्तेमाल न करें. इस एटीएम मशीन में कोई गड़बड़ी हो सकती है.
– पुलिस से करें संपर्क
अगर इन सबके बाद भी कभी आपको लगे कि आप हैकर्स के जाल में फंस गए हैं तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. क्योंकि यहां पुलिस हैकर्स के फिंगरप्रिंट से या आसपास के ब्लूटुथ को ट्रैक कर हैकर की पहचान कर सकती है. और आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।