नोएडा में रहने वाले आदित्य इंजीनियर हैं. महीने का ठीक-ठाक कमा लेते हैं. महीने की शुरुआत में जब सैलरी आती है, तब सबकुछ काफी खुशनुमा लगता है, लेकिन महीने की 20 तारीख आते-आते ये खुशी गायब हो जाती है और उसकी जगह टेंशन ले लेती है, क्योंकि अकाउंट में पैसे बचते ही नहीं हैं. कई बार तो दोस्तों से उधार भी लेना पड़ता है. समझ नहीं आता, कहां ज्यादा खर्च हो रहा है? क्या करें, क्या न करें? आदित्य की ही तरह अगर आपकी भी यही हालत रहती है और आप परेशान रहते हैं कि अच्छी-खासी इनकम के बावजूद पैसे कहां उड़न छू हो जाते हैं तो आप एक्सपेंस ट्रैकिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बाजार में कौन से ऐप हैं मौजूद
जी हां जैसे नाम से साफ है एक्सपेंस ट्रैकिंग ऐप्स आपके एक्सपेंस यानी खर्च को ट्रैक करते हैं और उस पर नजर रखते हैं. ऐसे ढेरों ऐप हैं जो आपके खर्च का हिसाब रखते हैं. आपको बताते हैं कि आप कहां किस मद में कितने पैसे खर्च कर रहे हैं. Axio, Walnut, Spendee, Money Manager Expense & Budget, AndroMoney और Mymoney जैसे कई ऐप्स हैं. जो आपके लिए काम के हैं. इन ऐप्स में आप न केवल अपने खर्च को ट्रैक कर सकते हैं बल्कि डिजिटल वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, Sodexo कूपन्स, बैंक खाते जैसी चीजों पर भी नजर रख सकते हैं.
ओवरस्पेंडिंग से बचाते हैं ये ऐप
इन ऐप्स में खर्च के अलावा आप बजट और गोल्स भी सेट कर सकते हैं. बजट के फीचर के साथ आप अलग-अलग मद में खर्च की सीमा तय कर सकते हैं, जैसे कि पेट्रोल, डीजल पर होने वाले खर्च की कैपिंग कर सकते हैं. साथ ही जब आप ओवरस्पेंडिंग के रिस्क पर होते हैं तो आपको नोटिफिकेशन आएंगे और अमाउंट सेट बजट लिमिट के पार जाएगा तो भी नोटिफिकेशन आएंगे. बजट और खर्च दोनों चार्ट के साथ दिखेंगे, जिसे समझना काफी आसान होगा. इन ऐप्स के और फायदे गिनाएं तो सबसे पहला बेनेफिट तो ये है कि आपको खर्च की कोई डायरी नहीं बनानी होती. ये ऐप खुद आपके एक्सपेंस को ट्रैक करते हैं. इनका इस्तेमाल करना भी आसान है. ये ऐप आपको बजट के हिसाब से चलने के लिए प्रेरित करते हैं.
फाइनेंशियल प्लानिंग करने में मिलती है मदद
खर्च को ट्रैक करने के साथ आप जहां जरूरी नहीं है, वहां खर्च कम कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपको पता है कि बाहर खाने-पीने या इंटरटेनमेंट पर ज्यादा खर्च हो रहा है, तो उसे आप कम कर सकते हैं. एक और बड़ा फायदा ये है कि आप बेहतर वित्तीय फैसले ले सकते हैं. खर्चों को ट्रैक करने से आपको अपनी माली हालत की बेहतर समझ होगी. ये जानकारी बेहतर वित्तीय फैसले लेने में आपकी मदद करेगी जैसे कि आपको नए घर के लिए डाउन पेमेंट की खातिर पैसे बचाने हैं या रिटायरमेंट के लिए कहीं निवेश करना है. इस तरह एक्सपेंस ट्रैकिंग ऐप्स की मदद से आप न केवल खर्चों को काबू में कर सकते हैं बल्कि अपने लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग भी कर सकते हैं.