Apple जल्द ही अपने नए सॉफ्टवेयर iOS 18 को लॉन्च करने वाला है. ये अपडेट इस बार काफी खास रहने वाला है क्योंकि इसके लिए एप्पल, OpenAI की मदद लेने वाला है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों में डील लगभग फाइनल हो चुकी है. डील के अनुसार ओपन एआई ऐपल को नए ओएस यानी iOS 18 में चैटजीपीटी के फीचर यूज करने का लाइसेंस देगा. ऐसे में आईफोन चैटजीपीटी वाले एआई फीचर्स से लैस होगा. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है.
सूत्रों के मुताबिक अगले आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम में चैटजीपीटी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए दोनों पक्ष समझौते को पूरा करने वाले हैं. Apple ने कंपनी के जेमिनी चैटबॉट को लाइसेंस देने के बारे में अल्फाबेट इंक. के Google के साथ भी बातचीत की है, हालांकि इस पर बात नहीं बनी हैं, लेकिन चर्चाएं जारी हैं. सूत्रों का कहना है कि Apple नई AI सुविधाओं की झड़ी लगाने वाला है इसके लिए लोकप्रिय चैटबॉट की पेशकश की जाएगी, जिसे अगले महीने घोषित करने की योजना बनाई जा रही है.
जानिए कब होगी लॉन्चिंग?
एप्पल अगले महीने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अपने नए ओएस के साथ बड़ा धमाका करने वाला है. नए ओएस के डेवेलपर बीटा वर्जन को एप्पल के एनुअल वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च करेंगे. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एआई फीचर्स को अपने डेटा सेंटर्स के जरिए पेश करेगी, इसके लिए डिवाइसेज में इन-हाउस प्रोसेसर लगाए जाएंगे. मालूम हो पिछले साल एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ओपन एआई के चैटजीपीटी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि वे इसका पर्सनल यूज करते हैं. उन्होंने यूजर्स से एप्पल के प्रोडक्ट्स में एआई फीचर्स लैस करने की बात कही थी.