Air Taxi: इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज (InterGlobe Enterprises) और आर्चर एविएशन ने भारत में एयर टैक्सी की शुरुआत करने के लिए साझेदारी की है. दोनों कंपनियां 2026 तक भारत में इस सेवा को शुरू करना चाहती हैं. एयर टैक्सी सर्विस शुरू होने के बाद आप दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुड़गांव तक की यात्रा महज सात मिनट में कर लेंगे, जिसके लिए अभी आपको 60 से 90 मिनट तक लग जाते हैं.इतना ही नहीं, इसके बाद आपको ट्रैफिक में फंसने की चिंता भी खत्म हो जाएगी.
हवा में उड़ेगी टैक्सी
आप जल्दी ही हवा में उड़ती हुई टैक्सियां देख सकेंगे. इंटरग्लोब ग्रुप के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (CCO) निखिल गोयल की मौजूदगी में दोनों कंपनियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर भी कर लिए हैं. अब इएयर टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए सरकार से मंजूरी की जरूरत होगी. गौरतलब है कि भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन्स इंडिगो इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज का हिस्सा है. आर्चर एविएशन इलेक्ट्रिक व्हीकल और एयरक्राफ्ट किराये पर देती है.
कौन और कैसे कर सकेगा सफर?
दोनों ही कंपनियां बड़ी तैयारी में है. ये मेट्रो शहरों में एयर टैक्सी की सेवा के अलावा, इन इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कारगो, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं में भी करना चाहती हैं. इतना ही नहीं, प्राइवेट कंपनियां इसे किराये पर भी ले सकेंगी. इसके लिए पायलटों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी . साथ ही भारत में इस सेवा के लिए इंफ्रास्टक्चर भी विकसित किया जाएगा. इसके तहत एक टैक्सी में चार यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे. इसके लिए आर्चर से 200 मिडनाइट विमान खरीदे जाएंगे. ये तेजी से चार्ज भी हो जाते हैं.
ट्रैफिक की समस्या होगी खत्म
राहुल भाटिया ने कहा, ‘दो दशकों से कंपनी ने भारतीय यात्रियों के लिए सुरक्षित और सस्ते ट्रांसपोर्ट के विकल्प दिए हैं. अब ये इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पेश करके हमें बड़ी खुशी हो रही है. इससे लोगों की यात्रा और आसान हो जाएगी. निखिल गोयल ने कहा कि 1.4 करोड़ की आबादी वाले भारत के कई शहर ट्रैफिक की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में हम एयर टैक्सी के जरिए इस समस्या का समाधान दे रहे हैं .’