Air India आपको भी देगा सस्ती टिकट, बस कीजिए ये काम

एयरलाइन ने इसे 'स्पेशल एक्सप्रेस लाइट फेयर' नाम दिया है. इस फ्लाइट से सफर करने के लिए आपको कुछ शर्तों और नियम का पालन करना पड़ेगा.

Air India आपको भी देगा सस्ती टिकट, बस कीजिए ये काम

Air India Express: हवाई यात्रियों के लिए काम की खबर है. एयर इंडिया की सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कम कीमत वाले एक्सप्रेस लाइट फेयर को लॉन्च किया है. इसमें यात्रियों को क्कुछ शर्तों के साथ सस्ते में सफर करने का मौका मिलेगा. एयरलाइन ने इसे ‘स्पेशल एक्सप्रेस लाइट फेयर’ नाम दिया है. इस फ्लाइट से सफर करने के लिए आपको कुछ शर्तों और नियम का पालन करना पड़ेगा. यह उड़ान बस उन लोगों के लिए है जो चेक-इन बैगेज के बिना सफर करते हों. यानी जो बिना लगेज सफर करते हों.

कंपनी ने दी जानकारी

एयरलाइन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस लाइट फेयर में यात्री केवल 7 किलो वाला स्टैंडर्ड केबिन बैगेज को ले जा सकेंगे. इस केबिन बैगेज के लिए यात्रियों को चेक-इन काउंटर पर नहीं जाना होगा और वो सीधा अपने साथ अपना बैगेज फ्लाइट में ले जा सकेंगे. यानी ऐसे यात्री जो हल्के बैग के साथ सफर कर रहे होंगे उन्हें पैसे के साथ समय की भी बचत होगी.

क्या है उद्देश्य?

इस तरह के स्पेशल फेयर स्कीम को निकालने के पीछे एयरलाइन का बड़ा उद्देश्य है. इस फैसले का बड़ा रणनीतिक फायदा लेने के बारे में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोचा है. कॉस्ट इफेक्टिव से यात्रियों का एयरलाइन की तरफ आकर्षण बढ़ेगा और एयर इंडिया एक्सप्रेस से सफर करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. इतना ही नहीं शॉर्ट पीरियड के लिए सफर करने वाले यात्रियों की तादाद भी बढ़ेगी.

किसे मिलेगा फायदा?

ऐसे यात्री जो बिजनेस मीटिंग्स के लिए या एक दो दिन के लिए कहीं जा रहे होते हैं उन्हें बड़ा फायदा मिलेगा. इस स्कीम में रेगुलर फेयर से कम दरों पर हवाई टिकट ऑफर किए जाएंगे जिनसे टिकट लेते समय आपकी जेब पर असर नहीं पड़ेगा. यानी की शॉर्ट ड्यूरेशन के लिए भी अगर कहीं जाना हो तो ये स्पेशल लाइट फेयर आपके लिए फायदेमंद हैं. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि एक्सप्रेस चेक-इन यात्रियों को काउंटरों और बैगेज बेल्ट पर लाइनों से बचने में सक्षम बनाता है और ‘एक्सप्रेस’ लाइट किराए पर बुकिंग करने वाले मेहमानों के लिए मैक्सिमम फ्लेक्सिबिलिटी और सुविधा मिलेगी.

Published - February 21, 2024, 01:57 IST