ग्राहकों को झटका! मारुती के बाद अब TATA मोटर्स भी बढ़ा सकती है वाहनों के दाम

मारुति सुजुकी इंडिया और ऑडी इंडिया ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है

ग्राहकों को झटका! मारुती के बाद अब TATA मोटर्स भी बढ़ा सकती है वाहनों के दाम

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स अपने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में अगले साल जनवरी से बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है. हालांकि अब तक कंपनी ने यह नहीं बताया कि वाहनों के दाम में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी. इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और लक्‍जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स इससे पहले, अक्‍टूबर में अपने कमर्शियल वाहनों के दाम में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुकी है.

कितनी बढ़ेगी वाहनों की कीमत?

टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, ‘हम अगले साल जनवरी से अपने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. किन वाहनों के दाम कितने बढ़ेंगे, इसकी घोषणा अगले कुछ सप्ताह में की जाएगी.’ गौरतलब है कि टाटा मोटर्स के वाहनों में हैचबैक कार टियागो से लेकर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सफारी तक शामिल हैं, जिनकी कीमत 5.6 लाख रुपये से लेकर 25.94 लाख के बीच है.

मारुती और ऑडी के वाहन भी होंगे महंगे 

नए साल में कार खरीदने की प्लानिंग करने वाले ग्राहकों के लिए झटके वाली खबर है.  टाटा  मोटर्स से पहले मारुति और ऑडी दोनों ने कच्‍चे माल की कीमत और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल एक जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की बात कही है. जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो फीसद तक बढ़ाने की घोषणा की है.

Published - November 27, 2023, 07:11 IST