Aadhaar Card Latest News: आधार कार्ड यूजर्स के लिए राहत भरी खबर है. अगर अब तक आपने अपने आधार को अपडेट (Aadhaar Card Update) नहीं किया है तो अब भी आप उसे फ्री में अपडेट कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की सुविधा की तारीख को फिर से बढ़ा दिया है. आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडएआई (UIDAI) ने इसकी जानकारी दी है.
यूआईडएआई की वेबसाइट पर दी गई जानकरी के अनुसार, आधार में आप पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ जैसे डाक्यूमेंट को फ्री में अपडेट करने की समय सीमा को 14 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले यह समय सीमा 14 जून 2023 तक थी. यानी अब आपके पास मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए तीन महीने का समय है. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अपडेट करा सकते हैं. दरअसल, जब किसी महिला की शादी होती है तो सरनेम बदलने के लिए, एड्रेस बदलने के लिए आधार अपडेट करने की जरूरत होती है. इसके अलावा, जन्मतिथि, नाम और एड्रेस में कोई गलती है तो उसे भी अपडेट कराना जरूरी है.
ऑफलाइन करा सकते हैं अपडेट
UIDAI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आधार कार्ड को अपडेट रखने के लिए उसमें अपने डेमोग्राफिक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें. अगर आप इसे ऑफलाइन करवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर इसे अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको 25 रुपए चार्ज देना होगा.
जरूरी दस्तावेज
यूआईडीएआई के अनुसार, आधार अपडेट करने के लिए यूजर्स के पास आधार नंबर और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. दरअसल, इसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी अता है, जिससे आप अपने आधार को वेरीफाई करते हैं. ताकि आप इससे एड्रेस या अन्य जानकारी को अपडेट कर सकें. नीचे बताए गए तरीके से आप आसानी से घर बैठे अपना आधार अपडेट कर सकते हैं.
कैसे अपडेट करें आधार कार्ड
– सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. – अब स्क्रीन पर दिए गए ‘myAadhaar’ के विकल्प को चुनें. – इसके बाद ‘अपडेट आधार सेक्शन’ पर क्लिक करें. – इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया विकल्प खुलेगा, यहां आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें. – अब आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे वेरिफाई करें. – अब आपसे जरूरी जानकारियां मांगी जाएगी. जैसे- अपनी एड्रेस, मोबाइल नंबर, नाम, जन्म तिथि, आदि भरें. – इसके बाद अपने सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी अपलोड करें. – अब ‘कंफर्म’ और फिर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें. – इसके बाद आपके अपडेट आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा. – इसके बाद आपको एक यूनिक अपटेड रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, इसे सेव कर लें. इसके आधार पर आप अपने आधार अपडेशन के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं. . इसे संभालकर रख लें. स्टेटस चेक करने में काम आएगा
आधार अपडेट को कर सकते हैं ट्रैक
अगर आपको आधार अपडेशन की जानकारी नहीं मिली तो आप इसे ट्रैक कर सकते हैं. आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए जब आप रिक्वेस्ट डालते हैं तो आपको एक यूआरएन नंबर दिया जाता है. इसकी मदद से आप https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus पर जाकर आप अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।