ATM जाने की अब जरूरत नहीं! ये बैंक घर पर ही देगा कैश

आधार एटीएम सर्विस यानी आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (AePS) के जरिए आप घर बैठे कैश प्राप्त कर सकते हैं.

ATM जाने की अब जरूरत नहीं! ये बैंक घर पर ही देगा कैश

Aadhaar ATM: अब आप बिना एटीएम या बैंक गए, घर बैठे कैश हासिल कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) ग्राहकों को बड़ी सुविधा दे रहा है. आधार एटीएम सर्विस यानी आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (AePS) के जरिए आप घर बैठे कैश प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा के तहत, भारतीय पोस्ट की तरफ से पोस्टमैन खुद आपके घर तक कैश लेकर आएगा.

AePS कैसे करता है काम

आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (AePS) का लाभ लेने के लिए ग्राहक का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है. AePS, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की एक स्पेशल पेमेंट सर्विस है, जिसमें आधार से लिंक बैंक खाते वाले ग्राहकों को बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करके कैश विड्रॉल, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट निकालना और आधार से आधार फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है.

एक आधार से कई खाते लिंक होने पर क्या होगा

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी ग्राहक के आधार से कई बैंक खाते लिंक है तो आपको किसी भी सुविधा के लिए पहले अपना बैंक खाता चुनना होगा. कई खाते होने पर आप प्राइमरी खाते से कैश निकाल सकेंगे. ग्राहकों को घर बैठे कैश मंगाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. हालांकि डोर स्टेप सर्विस के लिए बैंक को सर्विस चार्ज देना पड़ेगा.

आधार एटीएम से कैसे आएंगे पैसे?

इसके लिए आप सबसे पहले IPPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब यहां ‘डोर स्टेप बैंकिंग’ के विकल्प को चुनें.
अब यहां अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एड्रेस, पिन कोड, और अपने घर के करीबी पोस्ट ऑफिस और उस बैंक का नाम दर्ज करें जहां बैंक में आपका खाता है.
अब ‘I Agree’ के विकल्प पर क्लिक करें.
प्रक्रिया पूरी होने के थोड़ी देर में पोस्टमैन आपके घर पर कैश लेकर आ जाएगा.
इसके तहत आप अधिकतम 10,000 रुपये तक कैश निकाल सकते हैं.

Published - April 10, 2024, 04:35 IST