Aadhaar: जन्म व मत्यु प्रमाण पत्र के लिए लगेगा आधार

आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

Aadhaar: जन्म व मत्यु प्रमाण पत्र के लिए लगेगा आधार

Aadhaar: आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार ने नया नियम (Aadhaar Card Latest Rule) जारी किया है. सरकार ने जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र के लिए आधार ऑथेंटिकेशन सत्यापन (Aadhaar Authentication) मंजूरी दे दी है. इससे पहले भी जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन के लिए आधार (Aadhaar Latest Update) अनिवार्य नहीं था पर अब इसे स्वैच्छिक भी कर दिया गया. गृह मंत्रालय ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है.

सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया को जन्म और मृत्यु के लिए आधार (Aadhaar Card News) के स्वैच्छिक इस्तेमाल पर अपनी मंजूरी देते हुए अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय के साथ साथ जनगणना कमिश्ननर भी इस तरह के पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को स्वीकार कर सकते हैं और अब यह स्वैच्छिक भी रहेगा.

सरकार ने क्यों लिया फैसला?
सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि आम लोगों तक बेहतर सेवाएं पहुंच सके. इस बीच आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों को अपने आधार से अपना चालू मोबाइल नंबर लिंक कराने की अपील की है, ताकि उन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की तरफ से जारी किए जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं का निरंतर लाभ मिलता रहे. और लोग बेहतर ढंग से सामाजिक कल्याण सेवाओं का फायदा उठा सकें.

गुड गवर्नेंस रूल्स में संशोधन का प्रस्ताव
दूसरी तरफ आईटी मंत्रालय ने सरकार के गुड गवर्नेंस रूल्स के ड्राफ्ट में संशोधन की बात कही है. आईटी मंत्रालय का कहना है कि सरकारी मंत्रालय या विभाग के अलावा अगर कोई अन्य संस्था लोगों के हित में काम करने के लिए और बेहतर सेवाएं देने के लिए आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करना चाहती है तो उआधार प्रमाणीकरण या ऑथेंटिकेशन को उसे मान्यता दी जानी चाहिए.

क्या है सरकार के नोटिफिकेशन में?
सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के तहत नियुक्त रजिस्ट्रार को रिपोर्टिंग फॉर्म जन्म या मृत्यु में मांगे गए अन्य विवरणों के साथ एकत्र किए जा रहे आधार नंबर के सत्यापन के लिए यूजर्स को स्वैच्छिक आधार पर हां या नहीं का विकल्प दिया जाए. गौरतलब है कि अब तक देश में 1,373,539,199 आधार एनरोल हो चुके हैं और 777,673,372 आधार अपडेट हो चुके हैं.

Published - June 28, 2023, 05:08 IST