नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. तमिलनाडु सरकार 50,000 पदों पर युवाओं को नियुक्त करने की तयारी कर रही है. सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार दो वर्षों में अलग-अलग पदों पर भर्ती करने के लिए प्रक्रिया पूरी करेगी. इसके लिए सरकार ने प्रोसेस शुरू भी कर दिया है. सरकार ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं और 17 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. यानी तमिलनाडु के युवाओं के लिए यह बेहतर मौका है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार अगले दो वर्षों में अलग-अलग नौकरियों के लिए लगभग 50,000 लोगों की भर्ती करेगी. स्टालिन ने कहा कि नियुक्त लोगों को जनता के प्रति सच्चा होना चाहिए, क्योंकि उनके लिए अच्छा या बुरा नाम उनके काम का परिणाम होगा. मुख्यमंत्री ने ग्रुप-4 के तहत नए रंगरूटों को नियुक्ति आदेश भी दिया.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस ऐलान के साथ कहा कि सरकारी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब भी लोग उनके पास ज्ञापन लेकर आते हैं तो सरकारी कर्मचारियों को उनकी शिकायतों का समाधान करना चाहिए और मुद्दों का समाधान करना चाहिए और सरकारी पहल और योजनाओं से उन्हें लाभ पहुंचाना चाहिए. यानी नौकरियों पर नियुक्त किए जाने वाले लोग अपनी जिम्मेदारियों को समझें.
गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में DMK शासन के सत्ता में आने के बाद 12,576 लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं और अब 10,205 लोगों की भर्ती की गई है. इतना ही नहीं, चालू वित्त वर्ष में 17,000 और लोगों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा अब सरकार ने अगले दो वर्षों में विभिन्न नौकरियों के लिए लगभग 50,000 लोगों की भर्ती का ऐलान भी कर दिया है.
गौरतलब है कि भर्ती परीक्षा में लगभग 22 लाख अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से 10,205 का चयन किया गया है. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) द्वारा राज्य सेवा के समूह-4 श्रेणी के तहत कनिष्ठ सहायक, ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, टाइपिस्ट और आशुलिपिक जैसे विभिन्न पदों पर प्रतिस्पर्धी परीक्षा के माध्यम से 10,205 युवाओं का चयन किया गया है.