घर में कुछ काम कराना हो, मेडिकल इमरजेंसी हो या कोई और जरूरत, इसे पूरा करने के लिए अक्सर लोग पर्सनल लोन लेते हैं. ये लोन आसानी से और जल्दी मिल जाता है. बैंकों के अलावा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) भी इस तरह के लोन मुहैया कराते हैं. कई बार इनमें ज्यादा दस्तावेजों की भी जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि दूसरे लोन के मुकाबले पर्सनल लोन थोड़ा महंगा होता है. इसमें अधिक ब्याज चुकाना होता है, इसलिए व्यक्तिगत ऋण लेने से पहले कुछ बातों की जानकारी होना जरूरी है.
1. अपनी जरूरत को समझें
आपको पर्सनल लोन लेने की कितनी जरूरत है और क्या इसे लेने से आपकी समस्या हल हो जाएगी, इसका अच्छे से विश्लेषण करें. अगर आप समय से इसकी किस्त का भुगतान कर सकते हैं और इससे आपका मासिक बजट प्रभावित नहीं होगा, तब ही पर्सनल लोन लें.
2. क्रेडिट स्कोर का रखें ध्यान
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में जानना जरूरी है. क्योंकि बेहतर क्रेडिट स्कोर के चलते आपको आसानी से लोन मिलेगा. पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए 750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है. अगर आप इसे बेहतर बनाना चाहते हैं तो अपनी ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बिल व अन्य बकाया राशि का भुगतान समय पर करें.
3. अतिरिक्त शुल्क का कर लें पता
पर्सनल लोन में ईएमआई और ब्याज भुगतान के साथ कई फाइनेंशियल संस्थान अलग-अलग तरह के चार्जेस भी लगाते हैं. ऐसे में ग्राहक को उन सभी अतिरिक्त लागतों पर विचार करना जरूरी है, जो कुल ऋण राशि का एक हिस्सा है. इन हिडेन चार्जेस में भुगतान शुल्क, प्रोसेसिंग फीस, लेट फीस आदि शामिल हैं. इसलिए इन चीजों को चेक करने के बाद ही लोन के लिए हामी भरें.
4. दूसरे विकल्पों पर भी करें विचार
पर्सनल लोन में ज्यादा ब्याज लगता है इसलिए इसे लेने से पहले दूसरे विकल्पों की भी तलाश करनी चाहिए. आप होम लोन, कार लोन, या फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन लेने की भी कोशिश कर सकते हैं. इसमें आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है. अगर कोई विकल्प न बचे, तब ही व्यक्तिगत ऋण लेने की सोचें. साथ ही अलग-अलग लोन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता, ईएमआई अवधि, ऋण राशि, ब्याज दरों आदि की भी जांच करें.
5. विश्वसनीयता और परिणाम की करें जांच
पर्सनल लोन लेने से पहले ये देखना बेहद जरूरी है कि जिससे आप ऋण लेने वाले हैं उसकी साख कैसी है, मार्केट में उसकी विश्वसनीयता कैसी है. इसके लिए आप ऋणदाता कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पूरा विवरण चेक कर सकते हैं. आप ग्राहकों के रिव्यू पर भी गौर कर सकते हैं. इसके अलावा अगर लोन का भुगतान आप तय समय सीमा में न कर सकें तो फाइनेंशियल संस्थान के क्या नियम है. इससे आपको नुकसान तो नहीं, इन बातों की भी अच्छे से समीक्षा कर लें.