प्रीमियम ट्रेन से कर सकेंगे भगवान राम से जुड़े दर्शनीय स्थलों की सैर, जाने किराए व बुकिंग की पूरी जानकारी

घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल “देखो अपना देश” के अनुरूप इस विशेष पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की है.

Ticket, train, irctc, confirm ticket, railway

स्पेशल ट्रेनों के अलावा कुछ रेग्युलर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, ताकि ज्यादा यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकें

स्पेशल ट्रेनों के अलावा कुछ रेग्युलर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, ताकि ज्यादा यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकें

Indian Railway: भारतीय रेलवे अब चार धाम सर्किट पर प्रीमियम ट्रेन भी चलाने जा रहा है. रेलवे ने पूर्वोत्तर, रामायण और चारधाम सर्किट पर प्रीमियम ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इससे चार धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को खासी सुविधा रहेगी. यात्रियों को सफर में किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं होगी. लोग प्रीमियम ट्रेन से चार धाम यात्रा का लुत्‍फ उठा सकेंगे. इस यात्रा में श्रद्धालु उन स्थानों पर जा सकेंगे जो भगवान राम से जुड़े हैं. देश में भगवान राम से जुड़े अलग-अलग पूजा और दर्शनीय स्थलों पर यह प्रीमियम ट्रेन सैर कराएगी. एक बार के सफर में यात्री कई धाम की यात्रा एक साथ कर सकेंगे.

रेलवे ने तैयार किए स्‍पेशल रूट

भारतीय रेलवे ने इसके लिए रामायण, पूर्वोत्तर और चार धाम यात्रा सर्किट जैसे विशेष मार्ग तैयार किए हैं. यात्रा में अयोध्या नगरी पहला पड़ाव होगी. यहां पर्यटक या कहें श्रद्धालु यात्री श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर और इसके अलावा नंदीग्राम में भारत मंदिर देख सकेंगे. अयोध्या के बाद अगला पड़ाव बिहार में सीतामढ़ी, सीता की जन्मस्थली और नेपाल के जनकपुर में राम-जानकी मंदिर होगा. सीतामढ़ी के बाद यह ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी और पर्यटक सड़क मार्ग से वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट के मंदिरों के दर्शन करेंगे. वाराणसी, प्रयाग और चित्रकूट में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाएगी. ट्रेन का अगला पड़ाव नासिक होगा, हंपी और रामेश्वरम इस ट्रेन यात्रा का अंतिम स्थान होगा, जिसके बाद ट्रेन अपनी यात्रा के 17वें दिन दिल्ली लौटेगी. इस पूरे दौरे में यात्री करीब 7,500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.

ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

‘देखो अपना देश AC डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन’ कई आधुनिक और आरामदेह सुविधाओं से लैस होगी. डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन, पैरों की मालिश सहित कई सुविधाएं शामिल होंगी. इसके अलावा पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन दो प्रकार के कोच से लैस होगी- First AC और Second AC. केवल इतना ही नहीं, ट्रेन प्रत्येक कोच के लिए CCTV कैमरों और सुरक्षा गार्ड की सुविधाओं से लैस होगी. IRCTC ने प्रति व्यक्ति 82,950 रुपये की कीमत पर घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल “देखो अपना देश” के अनुरूप इस विशेष पर्यटक ट्रेन की शुरुआत की है.

इंश्योरेंस भी मिलेगा

यात्रियों को इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा. यह सुविधा रेल टिकट के साथ ही दी जाएगी. टिकट की कीमत के साथ बीमा की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सेवाएं भी प्रदान की गई हैं. ट्रेन में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के यात्रियों के लिए पूरी तरह से कोरोना टीकाकरण अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा, आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर रखने के लिए एक सुरक्षा किट भी प्रदान करेगी.

इतने रुपये होंगे खर्च

रामायण यात्रा के तहत अयोध्या, चित्रकूट, गया, नंदीग्राम, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और वाराणसी दर्शन के लिए 11,395 रुपये की कीमत पर टिकट तय की गई है. यह यात्रा आईआरसीटीसी की सबसे किफायती और सस्ती पर्यटक ट्रेन से होगी. वहीं IRCTC द्वारा रेल, हवाई और सड़क यात्रियों के लिए IRCTC के पूरे पैकेज की कीमत लगभग 1 लाख रुपये के करीब है. इस यात्रा पैकेज में धर्मनगरियों की धार्मिक यात्राओं से लेकर अंडमान निकोबार जैसे पर्यटक स्थल तक शामिल हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए www.irctc.co.in पर विजिट कर सकते हैं.

रामायण यात्रा से ट्रेन लौटने के बाद 26 नवंबर को पूर्वोत्तर सर्किट पर, प्रीमियम ट्रेन 150 लोगों को 5 पूर्वोत्तर राज्यों की सैर पर ले जाएगी. रामायण यात्रा की तरह इसके लिए भी बुकिंग पहले ही हो चुकी है. 15 दिन-14 रातों की यात्रा 26 नवंबर को दिल्ली से रवाना होगी. इसमें भी केवल पूरी तरह से टीका लिए लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. जिन लोगों ने कोविड का टीका नहीं लिया है, उन्हें सफर की इजाजत नहीं मिलेगी.

Published - October 14, 2021, 12:30 IST