WhatsApp के जरिए खरीद सकेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी समेत ये चीजें, जानें डिटेल

अगले साल यानी 2022 में whatsApp को कुछ कमाल के नये फीचर्स मिलेंगे. साथ ही कुछ WhatsApp फीचर्स के लिए अपडेट जारी किया जाएगा.

WhatsApp, KYC, Mutual Fund, investment, payment, AMC

pixabay

pixabay

व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल आज प्रोफेशनल काम के लिए भी किया जा रहा है. व्हाट्सऐप (WhatsApp) आए दिन नए- नए फीचर को लेकर आ रहा है, जिसने कई चीजों को आसान बना दिया है. दरअसल अगले साल यानी 2022 में व्हाट्सऐप (WhatsApp) को कुछ कमाल के नये फीचर्स मिलेंगे. साथ ही कुछ WhatsApp फीचर्स के लिए अपडेट जारी किया जाएगा. जिससे WhatsApp से इंश्योरेंस समेत कई तरह के काम किये जा सकेंगे. यहां पर आपको WhatsApp के उन टॉप फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

मैसेज रिएक्शन

इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही WhatsApp पर भी जल्द मैसेज रिएक्शन फीचर आ सकता है. इससे यूजर्स किसी टैक्सट मैसेज को इमोजी से रिएक्ट कर सकेंगे. इसको लेकर WABetaInfo ने बताया कि ये फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप दोनों के लिए उपलब्ध हो सकता है.

चैट बबल

WhatsApp जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस के लिए चैट बबल डिजाइन को जारी कर सकता है. इसे हाल ही में WABetaInfo ने एंड्रॉयड के बीटा ऐप में देखा था. रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर नए चैट बबल के साथ बैकग्राउंड कलर चेंज को भी दिखाएगा.

नए फीचर सपोर्ट मिलेंगे

WhatsApp यूजर्स को जल्द ही डिलीट अकाउंट बटन की जगह WhatsApp Logout और Multi-Device फीचर सपोर्ट दिया जाएगा. WhatsApp logout फीचर यूजर्स को WhatsApp अकाउंट को दूसरी डिवाइस से लॉग-आउट करने का ऑप्शन देगा. यह फीचर फेसबुक के लॉग-आउट फीचर की तरह काम करेगा.

WhatsApp पर दिया जाएगा इंस्‍टाग्राम रील्‍स सेक्‍शन

ऐसी खबरें हैं कि Instagram Reels सेक्शन जल्द ही WhatsApp पर दिया जाएगा, जिससे यूजर्स Instagram Reels को सीधे WhatsApp से देख सकेंगे.

इस नए फीचर पर किया जा रहा काम 

WhatsApp की तरफ से Real Later फीचर पर काम किया जा रहा है. यह फीचर मौजूदा Archived Chats फीचर की जगह लेगा. यह फीचर दोनों एंड्राइड और iOS वर्जन के लिए आएगा. यह एक तरह से Chat Archival सिस्टम का इंप्रूव्ड वर्जन होगा.

कॉन्टैक्ट कार्ड के लिए नई डिजाइन

WhatsApp कॉन्टैक्ट कार्ड के लिए नई डिजाइन लेकर आ सकता है. इसमें आपका नाम दिखेगा, जब आप उस पर टैप करेंगे. साथ ही WhatsApp कॉन्टैक्ट को नई डिजाइन में पेश किया जा सकता है.

रिपोर्ट मैसेज

डिजाइन चेंज के अलावा वॉट्सऐप एक नए तरीके पर काम कर रहा है जिससे मैसेज को आसानी से रिपोर्ट किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार इससे यूजर्स मैसेज को टैप करके जब होल्ड करेंगे तब उन्हें रिपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर को लेकर काफी दिन से बात चल रही थी.

ग्रुप आइकन एडिटर

WhatsApp जल्द यूजर्स को ग्रुप आइकन के तौर पर इमोजी या स्टिकर चूज करने का ऑप्शन देगा. यहां पर यूजर्स अपनी चॉइस के अनुसार इमोजी या स्टिकर के कलर का बैकग्राउंड भी सेट कर सकते हैं.

Published - November 19, 2021, 05:56 IST