पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक कराने पर मिल सकता है 10 हजार का सोना, 16 अक्टूबर तक है ऑफर

पेटीएम से गैस की बुकिंग या भुगतान करने पर 10 हजार रुपये का गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा. ऑफर 7 से 16 अक्‍टूबर तक चलेगा. हर दिन 5 लकी विनर चुने जाएंगे.

You can get 10 thousand gold on booking gas cylinder from Paytm, offer is till 16 October

पेटीएम से गैस की बुकिंग या भुगतान करने पर 10 हजार रुपये का गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा.

पेटीएम से गैस की बुकिंग या भुगतान करने पर 10 हजार रुपये का गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा.

त्योहारों के आते ही कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर देना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक ऑफर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP) ने भी दिया है. अगर आप भी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP) के ग्राहक हैं तो ये ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP) नवरात्रि गोल्ड ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 10 हजार रुपये का गोल्ड जीतने का मौका दिया जा रहा है. इस ऑफर की जानकारी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP) ने ट्वीट कर दी है. ट्वीट के मुताबिक पेमेंट ऐप पेटीएम से गैस बुक कराने वाले ग्राहकों को गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा.

कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम (HP) के ऑफर के तहत ग्राहक अगर पेटीएम से गैस की बुकिंग या भुगतान करेंगे तो उन्हें 10 हजार एक रुपये का गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा. इस ऑफर की शुरुआत बीते गुरुवार 7 अक्टूबर से हो चुकी है. इस ऑफर का फायदा ग्राहक 16 अक्टूबर तक उठा सकेंगे. इस नवरात्रि गोल्ड ऑफर के तहत हर दिन 5 लकी विनर का चुनाव किया जाएगा. ये ऑफर सिर्फ गैस सिलेंडर की बुकिंग या पेमेंट पर ही लागू किया जाएगा. इन 5 विजेताओं को 10 हजार रुपये तक का गोल्ड मिलेगा.

पेटीएम भी दे रहा है ऑफर

नवरात्रि के उपलक्ष्य में पेटीएम भी अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है. इस ऑफर के तहत पेटीएम पेमेंट ऐप से गैस बुक कराने पर आपको कई और फायदे मिलेंगे. पेटीएम से गैस बुक कराने वाले सभी यूजर्स को प्रति बुकिंग पर 1 हजार कैशबैक प्वाइंट तक का एश्योर्ड रिवार्ड मिलेगा. इसका इस्तेमाल टॉप ब्रांड्स की शानदार डील्स और गिफ्ट वाउचर के लिए कर सकते हैं. वहीं पेटीएम ने कुछ समय पहले ही सिलेंडर बुकिंग का ऑप्शन शुरू किया है. इससे यूजर्स अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को ट्रैक कर सकते हैं और रिफिल के लिए ऑटोमेटिक इंटेलीजेंट रिमाइंडर भी पा सकते हैं.

Published - October 8, 2021, 12:31 IST