उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ( Yogi government) 10 लाख नौजवानों को टैबलेट देने जा रही है. इस योजना के तहत ऐसे छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे जिन्हें घर से ऑनलाइन क्लासेज लेने में परेशानी हो रही है. योगी सरकार ( Yogi government) की ओर से इस संबंध में ट्वीट किया गया है. जिसमें इस संबंध में पूरी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
योगी सरकार ( Yogi government) की ओर से उत्तर प्रदेश विधानमंडल में पेश किए गए बजट में युवाओं को टैबलेट देने का ऐलान किया गया था. उत्तर प्रदेश विधानमंडल में पहला पेपरलेस बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया था कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे. उन्होंने कहा था कि बेरोजगार युवाओं की काउंसलिंग की जा रही है, अभी तक 52 हजार युवाओं को इसका लाभ मिला है.
बताया था कि अब कई अन्य जनपदों में भी ऐसे ही सेंटर्स बनाए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में पात्र छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा. संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत निर्धन छात्रों को गुरुकुल पद्धत्ति के अनुरूप निःशुल्क छात्रावास व भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
युवाओं को जल्द टैबलेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार इस साल जल्द ही युवाओं को टैबलेट दे सकती है. युवाओं को टैबलेट मिलने से उनकी स्टडी अच्छे से हो सकेगी. कोरोना काल में ज्यादातर सभी संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. ऐसे में जरूरतमंद बच्चे जिनके पास ऑनलाइन स्टडी करने के लिए कोई साधन नहीं है, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा है. अब टैबलेट मिलने से उनकी पढ़ाई अच्छे से हो सकेगी.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने कहा है कि राज्य सरकार के इस वित्तीय वर्ष के बजट में युवाओं को टैबलेट देने की व्यवस्था की गई है।
महाराज जी ने इस सम्बन्ध में पूरी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 19, 2021