Yaas Cyclone: रेलवे ने कैंसिल की 20 ट्रेनें, सफर करने से पहले यहां चेक करें पूरी लिस्‍ट

Yaas Cyclone के 26 मई की शाम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचा सकता है. तौकते की तबाही देखते हुए यास तूफान को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

Yaas Cyclone के कारण Indian Railways ने 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में अगर आप कहीं ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार ये लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवाती तूफान की शक्ल में ‘यास’ (Yaas Cyclone) के 26 मई की शाम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचा सकता है. तौकते की तबाही देखते हुए यास तूफान को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

इन रेलवे स्‍टेशनों से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित

यास साइक्लोन की आशंका पर भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थाई तौर पर रद्द किया गया है. रेलवे ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए यह फैसला लिया है. इन ट्रेनों में पटना, मुजफ्फरपुर और जयनगर से खुलने और पहुंचने वाली 3 जोड़ी ट्रनें शामिल हैं. वहीं पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलनेवाली 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी इनमें शामिल हैं.

पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली ये स्पेशल ट्रेनें की गईं रद्द

1. 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24, 25 और 26 मई को रद्द रहेगा.
2. 02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 23, 24 और 25 मई को रद्द रहेगा.
3. 02814 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद्द रहेगा.
4. 02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 और 26 मई को रद्द रहेगा.
5. 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा.
6. 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद्द रहेगा.
7. 02875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा.
8. 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.
9. 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा.
10. 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.
11. 02820 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा.
12. 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.
13. 02876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा.
14. 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.

इन स्पेशल ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

1. 05228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद्द रहेगा
2. 02643 एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 25 मई को रद्द रहेगा
3. 02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 28 मई को रद्द रहेगा
4. 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा
5. 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा
6. 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा

Published - May 23, 2021, 12:03 IST