भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथम्‍पटन में खेला जाएगा

World Test Championship : ICC ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथम्पटन में खेला जाएगा.

India vs England, team india, england, one day match, cricket match

World Test Championship : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में हैंपशर बाउल में जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा.

पहले फाइनल का आयोजन लार्ड्स में होने की संभावना थी लेकिन आईसीसी बोर्ड और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 के संभावित जोखिम को कम से कम करके इसका सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने के लिये स्थान बदलने का फैसला किया.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘हैंपशर बाउल का चयन करने में आईसीसी ने 2020 की गर्मियों में जैव सुरक्षित वातावरण में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन करने के ईसीबी के अनुभव का इस्तेमाल किया. ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘यह स्थल खेल और अभ्यास की विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराता है और यहां दोनों टीमों को तैयारियों के लिये सर्वश्रेष्ठ संभावित माहौल मिलेगा. ’’

आईसीसी ने कहा, ‘‘अगर ब्रिटिश सरकार कोविड-19 लॉकडाउन में ढील को पूर्व योजना के अनुसार आगे बढ़ाती है तो फिर हैंपशर बाउल में फाइनल देखने के लिये सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है. ’’

न्यूजीलैंड फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी. भारत ने शनिवार को समाप्त हुई चार मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी.

भारत-इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से होगा टी-20
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला 12 मार्च से खेली जाएगी. इस श्रृंखला के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जायेंगे. ऑयन मॉर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी लिमिटेड ओवर्स श्रृंखला खेलेगी. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें आराम दिया गया है.

इस सीरीज में भारत को घरेलू पिच पर खेलने का फायदा मिलेगा, लेकिन इंग्लैंड के बहुत से खिलाड़ी भारतीय परिस्थितियों में खेलने के आदी हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच आयोजित हुए श्रृंखलाएं हमेशा से क्रिकेट जगत की सुर्ख़ियों में रहती हैं. दोनों ही टीमों के पास हार्ड-हिटिंग खिलाडियों की भरमार और “हाई-क्वालिटी” स्पिनर्स हैं, जिनका टी-20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड हैं. ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.

सर्वाधिक विकेट लेने में इन गेंदबाजों का दबदबा
1) इस लिस्ट में 9 विकेट के साथ शीर्ष पर 31-वर्षीय स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. टी-20 मैच में छह विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज हैं. चहल ने साल 2017 में बेंगलुरु टी-20 में 24 रन देकर छह विकेट लिए थे. इंग्लैंड के खिलाफ इस टी-20 श्रृंखला में वह स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं.

2) युजवेंद्र चहल के बाद हरभजन का नंबर आता है. उन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। साल 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में 12 रन देकर 4 विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. वह इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। हरभजन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

3) इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी पूर्व भारतीय ऑल-राउंडर युवराज सिंह हैं. 8 मैचों में 6 विकेट लेकर वह तीसरे नंबर पर हैं. युवराज ने मुंबई टी-20 में 17 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इससे पहले उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

4) हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक कुल 6 विकेट लिए हैं. 2018 के इंग्लैंड दौरे पर तीसरे टी-20 मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे.

5) इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर 4-4 विकेट के साथ पूर्व पेसर इरफान पठान, स्पिनर कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव शामिल हैं. कुलदीप यादव और उमेश याद टी-20 सीरीज में टीम में शामिल नहीं हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में रेस्ट दिया गया है.

Published - March 10, 2021, 05:22 IST