पुर्तगाल और बेल्जियम को ड्रा से निराशा का सामना करना पड़ा

World Cup Football Qualifying Tournament: पुर्तगाल और बेल्जियम को अपने विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों में ड्रा से निराशा का सामना करना पड़ा.

World Cup Football Qualifying Tournament, football, portugal, belgium, football match

World Cup Football Qualifying Tournament: पुर्तगाल और बेल्जियम को अपने विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों (World Cup Football Qualifying Tournament) में ड्रा से निराशा का सामना करना पड़ा जबकि आयरलैंड उलटफेर का शिकार हुआ. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाली टीम को सर्बिया ने 2-2 से ड्रा पर रोक दिया जबकि बेल्जियम और चेक गणराज्य के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा. वहीं लग्जमबर्ग ने बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड को 1-0 से शिकस्त दी. इन सबके अलावा स्टेफनी फ्रैपार्ट पुरूष विश्व कप क्वालीफायर में रैफरिंग करने वाली पहली महिला रैफरी बनीं जिसमें नीदरलैंड ने लातिविया को 2-0 से शिकस्त दी. स्टेफनी पुरूष चैम्पियंस लीग और फ्रेंच लीग में भी रैफरिंग करने वाली पहली महिला रैफरी बनी थीं. अब एक अन्य महिला रैफरी कैटरीना मोंजुल रविवार को आस्ट्रिया और फारो महाद्वीप के बीच मैच में रैफरिंग करेंगी.

पुर्तगाल के मैच में रोनाल्डो ने गुस्से में कप्तान आर्मबैंड मैदान पर फेंक दिया और मैदान से बाहर चले गये. अंतिम मिनट में उनका शॉट लाइन पर से जा रहा था जब सर्बिया के स्टेफान मित्रोविच ने फिसल कर इसे रोका. लेकिन टीवी रिप्ले में लग रहा था कि गेंद ने लाइन पार कर ली थी लेकिन गोल-लाइन तकनीक और वीडियो रिव्यू का इस्तेमाल विश्व कप क्वालीफायर में नहीं किया जा रहा है.

मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन पुर्तगाल के लिये डियोगो जोटा ने दो गोल किये जबकि सर्बिया के लिये एलेक्सांद्र मित्रोविच और फिलिप कोस्तिच ने गोल किये.

वहीं रोमेलु लुकाकु ने गोल कर बेल्जियम को हार से बचाया जिससे टीम एक अंक हासिल कर पायी. चेक गणराज्य ने लुकास प्रोवोड के 50वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली थी लेकिन 10 मिनट बाद लुकाकु ने स्कोर 1-1 से बराबर किया जो अंत तक बरकरार रहा.

ग्रुप ई के एक अन्य मैच में बेलारूस ने एस्तोनिया पर 4-2 से जीत दर्ज की
ग्रुप जी में नीदरलैंड ने लातिविया को 2-0 से हराकर वापसी की जबकि तुर्की ने नार्वे पर 3-0 से जीत हासिल की.

Published - March 28, 2021, 02:17 IST