इटली ने विश्‍व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उत्तरी आयरलैंड को हराया

World Cup Football Qualifying Tournament: इटली ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उत्तरी आयरलैंड को 2 . 0 से हरा दिया.

World Cup Football Qualifying Tournament, football, portugal, belgium, football match

World Cup Football Qualifying Tournament: इटली ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट (World Cup Football Qualifying Tournament) में उत्तरी आयरलैंड को 2 . 0 से हरा दिया. इटली रूस में हुए 2018 विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और ऐसा छह दशक में पहली बार हुआ था. अब इतालवी टीम को रविवार को बुल्गारिया से और तीन दिन बाद लिथुआनिया से खेलना है. बुल्गारिया और उत्तरी आयरलैंड का मैच बुधवार को होगा. स्विटजरलैंड ने ग्रुप सी के मैच में बुल्गारिया को 3 . 1 से हराया.

यूनान ने स्पेन को ड्रॉ पर रोका
यूनान ने विश्व कप पुरूष फुटबॉल क्वालीफाइंग स्पर्धा (World Cup Football Qualifying Tournament) में स्पेन को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका. ग्रुप बी के अन्य मैच में स्वीडन ने जॉर्जिया को 1 . 0 से हराया. इस मैच में विजयी गोल ज्लाटन इब्राहिमोविच ने किया जिन्होंने पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी की. एसी मिलान के 39 वर्ष के स्ट्राइकर इब्राहिमोविच ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का फैसला वापिस लेकर यह मैच खेला. इससे पहले वह यूरो 2016 में स्वीडन के लिये खेले थे. यूनान का सामना अब जॉर्जिया से होगा जबकि उसे एक दोस्ताना मैच में होंडुरास से भी खेलना है.

टोक्‍यो ओलंपिक पुरूष फुटबॉल प्रतिस्पर्धा (Tokyo Olympic Men’s Football Competition) में जगह पाने के लिये अमेरिका रविवार को होंडुरास से खेलेगगा जबकि मैक्सिको का सामना कनाडा से होगा.

अक्टूबर 2015 में भी क्वालीफिकेशन मुकाबले में अमेरिका और होंडुरास आमने सामने थे जो होंडुरास ने 2 . 0 से जीता था. उस साल सेमीफाइनल हारने वाली टीम दूसरे स्थान के लिये प्लेआफ खेली थी और अमेरिका को कोलंबिया ने औसत के आधार पर 3 . 2 से हराया था.

इस बार प्लेआफ नहीं है और रविवार को होने ववाले दोनों मुकाबलों की विजेता टीम ओलंपिक में 16 टीमों में जगह बनायेगी.

टोक्‍यो ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा 21 जुलाई से सात अगस्त के बीच खेली जायेंगी. फुटबॉल की इस स्‍पर्धा का लोगों को काफी इंतजार है. वहीं इस बार रविवार को होने वाले मुकाबलों में टीम ओलंपिक में 16 टीमों में जगह बनाने के लिए अपना पूरा दम लगाएंगी.

Published - March 26, 2021, 12:29 IST