प्रिया मलिक के गोल्‍ड जीतने पर कनफ्यूजन, फैन्स को लगा ओलंपिक में मिली जीत

प्रिया की इस सफलता पर ट्विटर पर उनको बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा है. प्रिया चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की खिलाड़ी है.

Gold, gold medal, medal, priya win, priya won gold, World Cadet Wrestling

प्रिया मलिक की सफलता ने भी देश को गर्व करने का मौका दिया है

प्रिया मलिक की सफलता ने भी देश को गर्व करने का मौका दिया है

World Cadet Wrestling: हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे विश्व कैडेट चैंपियनशिप के आखिरी दिन प्रिया ने 73 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त देकर गोल्‍ड मेडल अपने नाम कर लिया है. प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. प्रिया मलिक ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण जीता था.

हालांकि, कई लोगों को लगा कि प्रिया ने टोक्‍यो ओलंपिक में गोल्‍ड जीता है, लेकिन ये मेडल विश्‍व कैडेट चैंपियनशिप में उन्‍होंने अपने नाम किया है. तमाम फैन्स ने उन्हें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने की बधाई देना शुरू कर दिया, लेकिन बाद में तस्वीर साफ हुई कि उन्होंने ये गोल्ड हंगरी में जीता है.

मीरबाई चानू ने शनिवार को ही टोक्यो ओलिंपिक-2020 में देश को रजत पदक दिलाया था और इतिहास रचा था. प्रिया मलिक की सफलता ने भी देश को गर्व करने का मौका दिया है. प्रिया की इस सफलता पर ट्विटर पर उनको बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा है. प्रिया चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की खिलाड़ी है.

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने दी बधाई

Published - July 25, 2021, 01:56 IST