सराकर ने देश में पैदा होने वाले कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स में कटौती की है, हालांकि डीजल और हवाई ईंधन पर विंडफाल टैक्स बढ़ा दिया है. कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स को 7,100 रुपए प्रति टन से घटाकार 6,700 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. वहीं डीजल पर टैक्स को 5.50 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 6 रुपए प्रति लीटर और हवाई ईंधन पर 2 रुपए से बढ़ाकर 4 रुपए प्रति लीटर किया गया है. इस सिलसिले में शुक्रवार रात को अधिसूचना जारी कर दी गई है. टैक्स में हुआ यह बदलाव शनिवार से लागू हो गया है.
इससे पहले केंद्र सरकार ने 14 अगस्त को स्थानीय उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया था. इसे 4, 250 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 7,100 प्रति टन कर दिया गया था. 1 जुलाई 2022 को सरकर ने पेट्रोल पर 6 रुपए प्रति लीटर की दर से एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी, वहीं 13 रुपए प्रति लीटर एक्सपोर्ट ड्यूटी डीजल पर लगाई थी. वहीं घरेलू कच्चे तेल की बिक्री पर 23,250 रुपए प्रति टन का विंडफॉल टैक्स लगाया था.
हाल ही में होटलों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस के दाम घटा दिए गए हैं. प्रति सिलेंडर 157.50 रुपए कम किए गए हैं. 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 1,522 रुपए में उपलब्ध है.