क्या गर्मी में और बढ़ेगी बिजली की किल्लत?

उत्तर भारत में तापमान बढ़ने की वजह से बिजली की मांग में उछाल देखने को मिल रहा है.

क्या गर्मी में और बढ़ेगी बिजली की किल्लत?

उत्तर भारत में तापमान बढ़ने की वजह से बिजली की मांग में उछाल देखने को मिल रहा है और इसकी वजह से कई राज्यों में बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बिजली के लंबे कट लग रहे हैं.

म्यूचुअल फंड्स में निवेश की सुविधा देने वाले एग्जिक्यूशन ओनली प्लेटफॉर्म्स यानी EOPs को कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने आदेश दिया है कि उन्हें रेग्युलेटर के साथ पंजीकृत होना होगा. सेबी ने ऐसे सभी प्लेटफॉर्म्स को म्यूचुअल फंड् स्कीम्स के रेग्युलर प्लान बेचने से भी रोक दिया है. ये प्लेटफॉर्म्स अब सिर्फ म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान ही बेच पाएंगे. सेबी ने EOPs के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिनमें इन सभी नियमों का जिक्र है.

मई के दौरान थोक महंगाई लगातार दूसरे महीने निगेटिव जोन में दर्ज की गई है. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि मई के दौरान थोक महंगाई दर निगेटिव 3.48 फीसद रही है. जो नवंबर 2015 के बाद सबसे निचला स्तर है. इससे पहले अप्रैल में दर निगेटिव 0.92 फीसद थी. मई के दौरान फल और सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट आई है, इसके अलावा तेल तिलहन और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. जिस वजह से थोक महंगाई दर निगेटिव जोन में बनी हुई है.

Published - June 15, 2023, 10:45 IST