निवेशकों को मिलेगा सुनिश्चित रिटर्न
1. PFRDA कर रहा है नई पेंशन स्कीम पर काम. निवेशकों को मिलेगी NPS के तहत न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न की गारंटी. रिस्क और रिटर्न को बैलेंस करने की बन रही है रणनीति. सुनिश्चित रिटर्न के लिए पेंशन फंड को करनी होगी अधिक पूंजी की व्यवस्था. न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न की व्यवस्था के साथ PFRDA का बढ़ेगा जोखिम. PFRDA ने न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न देने वाली योजनाओं की दिशा में आगे बढ़ाया कदम. जल्द ही नए उत्पाद की हो सकती है घोषणा.
APY में मिलेगी ज्यादा पेंशन
2. अटल पेंशन योजना में बढ़ सकती हैं पेंशन की राशि. PFRDA ने सरकार से की है अटल पेंशन योजना में मिलने वाली अधिकतम पेंशन को बढ़ाने की मांग. फिलहाल हर महीने अधिकतम 5000 रुपए की पेंशन का है प्रावधान. अटल पेंशन योजना में जोड़े जाएंगे नए सब्सक्राइर्ब्स. PFRDA ने इस साल एनरॉलमेंट के लिए रखा 1.3 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य. अभी तक अटल पेंशन योजना के सदस्यों की संख्या हो चुकी है 5. 3 करोड़. पिछले साल अटल पेंशन योजना से जुड़े थे 1.2 करोड़ निवेशक.
गारंटिड पेंशन को मिली मंजूरी
3. आंध्र प्रदेश सरकार ने गारंटिड पेंशन योजना को दी मंजूरी. मौजूदा पेंशन योजना कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम की जगह लागू होगी गारंटिड पेंशन योजना. गारंटिड पेंशन योजना के तहत कर्मचारी को रिटायरमेंट के समय प्राप्त वेतन का 50 फीसद मिलेगा पेंशन में. हर साल पेंशन में जोड़ा जाएगा महंगाई भत्ता. आंध्र प्रदेश सरकार की नई पेंशन योजना अन्य राज्यों के लिए हो सकती है मॉडल साबित.
कब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
4. सस्ते पेट्रोल-डीजल के लिए करना होगा अभी और इंतजार. सरकारी तेल कंपनियां अभी अपने घाटे की कर रही हैं भरपाई. तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमतों पर अगली तिमाही तक रखेंगी नजर. इसके बाद पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती करने पर होगा फैसला. पेट्रोल-डीजल के दाम में अक्टूबर या इसके बाद हो सकती है कटौती. जनवरी-मार्च तिमाही में तेल कंपनियों को पेट्रोल पर हुआ करीब 7 रुपए लीटर का लाभ. डीजल पर मार्जिन रहा 50 पैसे लीटर.
NPS में बदलेगा निकासी का नियम
5. नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS में बदलने वाला है रकम निकासी का नियम. जून अंत तक NPS सब्सक्राइर्ब्स को मिल सकता है सिस्टेमैटिक लंपसम विड्रॉल ऑप्शन. नए ऑप्शन से NPS सब्सक्राइर्ब्स चुन सकते हैं मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक निकासी का विकल्प. मौजूदा समय में NPS सब्सक्राइर्ब्स 60 वर्ष की आयु पर रिटायरमेंट फंड में से एक साथ निकाल सकते हैं 60 फीसद रकम. शेष 40 फीसद रकम से खरीदना होता है एन्युटी प्लान.
केरल में सबसे सुरक्षित भोजन
6. सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के मामले में केरल है पहले स्थान पर . केंद्र सरकार ने जारी किया Food Safety Index. फूड सेफ्टी के मामले में दूसरे नंबर पर है पंजाब. तीसरे नंबर पर है तमिलनाडु. पिछले साल फूड सेफ्टी इंडेक्स में केरल छठे और पंजाब था 11वें स्थान पर. खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हैं छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार और झारखंड.
PPF पर बढ़ सकता है ब्याज
7. करीब तीन साल बाद PPF की ब्याज दर में हो सकता है इजाफा. सरकार हर तिमाही लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर में करती है संशोधन. जून के अंत में जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए होगी ब्याज दरों की घोषणा. अप्रैल 2020 से PPF पर ब्याज दर में नहीं हुआ है कोई बदलाव. PPF पर अभी ब्याज की दर है 7.1 फीसद.
ट्रेन शेड्यूल में हुआ बदलाव
8. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के टाइम टेबल में किया बदलाव. 10 जून से कई ट्रेनों के समय में होगा परिवर्तन. कई ट्रेनों के शेड्यूल में भी किया गया है बदलाव. 31 अक्टूबर तक लागू रहेगा नया शेड्यूल. एर्नाकुलम- हजरत निजामुद्दीन डेली लक्षद्वीप एक्सप्रेस के समय में किया गया बदलाव. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटा 15 मिनट पहले होगी रवाना. तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटा 35 मिनट देरी से चलेगी.
सोशल मीडिया रायचंदों पर लगाम
9. सोशल मीडिया पर निवेश पर सलाह देने वाले रायचंदों पर सेबी कसेगा शिकंजा. RBI ने इनफ्लूएंसर के लिए नियम बनाने से किया इनकार.सोशल मीडिया पर वित्तीय सलाह देने वालों हो गई है भरमार. बिना मानदंडों को पूरा करे इनफ्लूएंसर दे रहे हैं लोगों को निवेश सलाह. छोटे और नए निवेशक इससे हो रहे हैं गुमराह. सेबी कर रहा है सोशल मीडिया विज्ञापन और मार्केटिंग अभियानों को रोकने का प्रयास. शेयर ब्रोकर्स और म्यूचुअल फंड हाउस को जल्द जारी किए जा सकते हैं निर्देश.
बिजली एक्सचेंजों की होगी मार्केट कपलिंग
10. देश में बिजली कीमतों में कमी आने की है उम्मीद. बिजली मंत्रालय ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग से अलग-अलग बिजली एक्सचेंज को एक साथ जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा. इस कदम का मकसद सभी एक्सचेंजों पर बिजली की कीमतों में लाना है एक समानता. इस कदम से एक्सचेंज को रियल टाइम ट्रेडिंग में मार्केट शेयर हासिल करने में मिलेगी मदद.
गोल्ड लोन कंपनियों के लिए नई गाइडलाइंस
11. RBI गोल्ड लोन कंपनियों के लिए जल्द जारी करेगा गाइडलाइंस. कानूनगो कमेटी की सिफारिशें होंगी गाइडलाइंस में शामिल. गोल्ड लोन ग्राहक की मौत की स्थिति में बकाया कर्ज के सेटलमेंट. स्थानीय भाषा में जानकारी देने और गोल्ड की नीलामी के बाद सरप्लस अमाउंट के रिफंड के लिए दिशा-निर्देश होंगे तय.RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो कमेटी ने कस्टमर सर्विस स्टैंडर्ड्स को बेहतर बनाने के लिए की है सिफारिश.
इस साल नहीं घटेगी रेपो दर
12. इस साल रेपो दर में किसी भी कटौती की नहीं है संभावना. भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दर में लगातार दूसरी बार बदलाव नहीं करने के बावजूद विश्लेशकों को नहीं है दरों में कटौती की उम्मीद. महंगाई पर केंद्रीय बैंक की प्राथमिकता को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में रेपो दर में कटौती की नहीं है संभावना. रेपो दर को स्थिर रखने का सिलसिला दिसंबर तक रह सकता है जारी. रेपो दर में पहली गिरावट फरवरी 2024 की समीक्षा बैठक में होने की जताई जा रही है उम्मीद.
मारुति अल्टो टूर एच1 हुई लॉन्च
13. मारुति सुजुकी इंडिया ने लॉन्च की अल्टो टूर एच1 कार. कमर्शियल सेगमेंट में इस कार की कीमत है 4 लाख 80 हजार रुपए. इसके सीएनजी संस्करण की कीमत है 5 लाख 70 हजार रुपए. एक लीटर पेट्रोल इंजन और कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है अल्टो टूर एच1. बेहतर माइलेज से होगा वाहन चालकों को फायदा.