अच्छे नतीजों के बावजूद ऊपरी स्तरों से क्यों फिसला रिलायंस का शेयर?

कंपनी के शेयर ने मजबूत शुरुआत के बाद कारोबार के पहले हिस्से में ही ऊपरी स्तरों से लगभग सारी बढ़त खो दी.

अच्छे नतीजों के बावजूद ऊपरी स्तरों से क्यों फिसला रिलायंस का शेयर?

शेयर बाजार में आज Reliance Industries का शेयर चार खबरों के चलते फोकस में रहा. पहला ये कि शुक्रवार की शाम को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे जो कि अनुमान से बेहतर हैं. कंपनी का मुनाफा साल दर साल आधार पर 19 फीसद बढ़कर 19,299 करोड़ रुपए रहा जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. हालांकि आय केवल दो फीसद बढ़कर 2.16 लाख करोड़ पर रही. रिलायंस रिटेल और टेलीकॉम कारोबार के मुनाफे में 13 फीसद की ग्रोथ रही. एनर्जी और कंज्यूमर कारोबार के नतीजे अच्छे रहे पर जियो के आय और मुनाफे की ग्रोथ 7 तिमाही में सबसे कम रही है. कंपनी का ARPU भी 179 रुपए के स्तर पर सपाट रहा. रिलायंस रिटेल का फुटफॉल रिकॉर्ड स्तर पर रहा.

कंपनी के शेयर ने मजबूत शुरुआत के बाद कारोबार के पहले हिस्से में ही ऊपरी स्तरों से लगभग सारी बढ़त खो दी. फिर भी कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर करीब आधा फीसद की तेजी के साथ 2,357 रुपए के स्तर पर रहा.

क्या हैं अन्य खबरें?

दूसरी खबर ये है कि रिलायंस कंज्यूमर (Reliance Consumer) ने रस्किक ड्रिंक (Raskik drinks) और टॉफीमैन कैंडीज (Toffeeman candies) नाम के दो और एफएमसीजी (FMCG) ब्रांड्स का अधिग्रहण कर लिया है. इस डील से स्टैपल्स (staples), बिस्कुट (biscuits), ब्रेवरीज (beverages), कन्फेक्शनरी (confectionery) और चॉकलेट (chocolates) जैसे ब्रांड्स की सूची में इजाफा होगा. तीसरी खबर ये है कि रिलयांस ब्रांड्स लि. (Reliance Brands Ltd) यानी RBL ने ब्रिटेन की फूड एंड ऑर्गनिक कॉफी चेन प्रेट ए मैंनजर ( Pret A Manger ) के साथ भारत में पहली दुकान खोलने के लिए पार्टनरशिप की है. इस तरह रिलायंस का एक और कारोबार में टाटा ग्रुप से सीधे मुकाबला होगा. चौथी खबर ये है कि आरआईएल (RIL) के बोर्ड ने अपनी सहयोगी कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लि. (RNEL) को खुद में जोड़ने के प्रस्ताव को वापस ले लिया है…पिछले साल मई में बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

Published - April 24, 2023, 02:13 IST