भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ट्राई की जनवरी से मार्च 2023 के दौरान भारतीय दूरसंचार सेवाओं के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से मार्च 2023 के दौरान भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 88.125 करोड़ दर्ज की गई, जबकि दिसंबर 2022 तिमाही में यह संख्या 86.590 करोड़ थी. इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 1.77 फीसद की तिमाही वृद्धि दर्ज की गई है.
कुल इंटरनेट ग्राहकों में से वायर्ड इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 3.394 करोड़ और वायरलेस इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 84.731 करोड़ है. भारत में टेलीफोन ग्राहकों की बात करें तो इस साल मार्च के अंत में यह संख्या बढ़कर 117.234 करोड़ हो गई, जो दिसंबर 2022 में 117.038 करोड़ थी. पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही में 0.17 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है.
वायरलेस सेवा और प्रीपेड सेवा के लिए टेलिकॉम कंपनियों का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) भी बढ़ा है जबकि पोस्टपेड ARPU में गिरावट आई है. वायरलेस सेवा के लिए एआरपीयू 0.83 फीसद बढ़कर मार्च तिमाही में 142.32 रुपए हो गया है. इस दौरान प्रीपेड ARPU बढ़कर 139.63 रुपए हो गया, जो पिछली तिमाही में 137.71 रुपए था. मार्च के दौरान पोस्टपेड एआरपीयू प्रति माह घटकर 173.50 हो गया है, जबकि पिछली तिमाही में यह 182.30 था. सब्सक्राइबर्स के आंकड़ों को देखें तो मार्च के अंत में रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 43.935 करोड़ थी. इसके बाद 37.806 करोड़ ग्राहकों के साथ भारती एयरटेल है.