भारत में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम से खुश WHO, स्वास्थ्य मंत्री से हुई बैठक में की सराहना

Vaccination Data: भारत में बुधवार सुबह 8 बजे तक कोविड-19 टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी थीं. देश जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है

who praises india's vaccination drive efforts

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस के साथ स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनकी बातचीत हुई

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस के साथ स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनकी बातचीत हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation – WHO) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अधानोम के बीच बीते मंगलवार, 19 अक्टूबर को बातचीत हुई. इस दौरान दोनों ने स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ने कोविड-19 के खिलाफ भारत सरकार द्वारा उठाए गए टीकाकरण (Corona vaccination drive in India) की सराहना की.

स्वास्थ्य मंत्री ने इस विषय पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस के साथ स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई. इस दौरान WHO के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. कोविड-19 टीकाकरण में भारत सरकार के बृहद् प्रयासों की WHO के महानिदेशक ने प्रशंसा की है.’

इससे पूर्व अधानोम ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ एक कॉल किया था. उनसे वैश्विक महामारी समझौते की आवश्यकता, डिजिटल स्वास्थ्य, पारंपरिक औषधि को लेकर बातचीत हुई. हम WHO सहित सभी को मजबूत करने के लिए भारत के समर्थन का स्वागत करते हैं.

महानिदेशक ने आगे लिखा कि स्वास्थ्य मंत्री और मैंने वैक्सीन समानता के मुद्दे पर भी बातचीत की. इसके अलावा कोवैक्सीन की आपातकालीन उपयोग सूचीकरण प्रक्रिया, सी-टीएपी के माध्यम से प्रौद्योगिकी और लाइसेंस साझा करने और को-वैक्सीन की आपूर्ति को बहाल करने के विषय पर भी बातचीत हुई.

बताना चाहेंगे कि भारत में बुधवार, 20 अक्टूबर सुबह 8 बजे तक कोविड-19 टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी थीं. देश जल्द ही 100 करोड़ खुराक लगाए जाने का आंकड़ा पार करने वाला है. ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की है कि टीके की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता को देखते हुए वे दूसरी खुराक लगाने पर ध्यान केंद्रित करें.

Published - October 20, 2021, 03:59 IST