कौन से नंबरों को ब्लॉक करेगा WhatsApp?

दूर संचार विभाग के साथी पोर्टल पर धोखाधड़ी के लिए रिपोर्ट किए गए हैं मोबाइल नंबर्स

कौन से नंबरों को ब्लॉक करेगा WhatsApp?

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

व्हाट्सएप धोखाधड़ी करने वाले नंबरों को अब जल्द हटा देगा. संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी है कि व्हाट्सएप दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल पर धोखाधड़ी के लिए रिपोर्ट किए गए मोबाइल फोन नंबरों को हटा देगा. वैष्णव ने कहा कि ये मोबाइल नंबर या तो जाली दस्तावेजों का उपयोग करके रजिस्टर किए गए थे या किसी रूप में साइबर अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए थे.

वैष्णव ने कहा कि सरकार दूसरे मैसेजिंग और ओटीटी कॉलिंग ऐप के साथ भी उन्हीं उपायों को लागू करने और धोखाधड़ी के लिए रिपोर्ट किए गए उपयोगकर्ताओं को डी-रजिस्टर करने के लिए बातचीत कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी प्लेटफ़ॉर्म्स फ्रॉड नंबर्स वाले यूज़र्स अपने प्लेटफॉर्म्स से हटाने के लिए तैयार हैं.

व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनका प्लेटफॉर्म सरकार के साथ सक्रिय रूप से मिलकर एक सुरक्षित और सिक्योर यूज़र एक्सपीरियंस सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है.

बता दें बीते कुछ दिनों में व्हाट्सएप पर विदेश से आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज के ज़रिए धोखाधड़ी के मामलों में तेज़ी आई है. इस दौरान कई लोगों को घर बैठे काम देने के नाम पर ठग लिया गया. इस संबंध में जब कई लोगों ने शिकायतें की तो सरकार ने भी इस दिशा में क़दम उठाना शुरू कर दिया है और दूरसंचार विभाग के पोर्टल पर रिपोर्ट किए गए नंबर को व्हाट्सएप से हटाया जाना उसी पहल का हिस्सा है. व्हाट्सएप की ओर से ये भी कहा गया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग को और मज़बूत बना रहा है जिससे ऐसे फर्जी नंबरों से कॉल-मैसेज आना 50 फ़ीसदी तक कम हो जाएंगे.

Published - May 17, 2023, 11:46 IST