इंस्टा की तरह अब WhatsApp में भी बनाएं फॉलोअर्स

जानिए क्या है वॉट्सऐप चैनल फीचर और कैसे करेगा काम

इंस्टा की तरह अब WhatsApp में भी बनाएं फॉलोअर्स

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. मेटा ने भारत समेत 150 से ज्यादा देशों में चैनल फीचर लाइव कर दिया है. यह नया फीचर इंस्टाग्राम की ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह काम करेगा. कंपनी ने बताया है कि इस फीचर के साथ यूजर्स को उनके पसंदीदा सिलेब्रिटीज और ऑर्गनाइजेशंस से जुड़ने का मौका मिलेगा और उनसे जुड़े अपडेट्स ऐप के अलग सेक्शन में दिखेंगे. यानी अब आप अपने चहेते स्टार को व्हाट्सऐप पर भी फॉलो कर सकेंगे.

ये नया फीचर का विकल्प ‘updates’ टैब के अंदर मिलेगा जहां से आप स्टेटस अपडेट और चैनल देख सकेंगे. यह नया चैनल फीचर खासकर उन लोगों के लिए यूजफुल है जो पॉपुलर हैं या जो सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं. इस नए फीचर से आप अब व्हाट्सऐप से अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं.

वॉट्सऐप का यह नया चैनल फीचर अब तक मिल रहे फीचर्स से एकदम अलग है.यह अन्य फीचर्स की तरह चैनल फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है. इसमें किसी एडमिन के चैनल क्रिएट करने पर उसे कई तरह के राइट्स मिलेंगे. इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह यहां भी एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट आदि फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर सकते हैं. इसमें एडमिन और फॉलोअर्स की डिटेल्स एक दूसरे को नहीं दिखती और लोग आसानी से अपने पसंदीदा क्रिएटर या व्यक्ति के साथ जुड़ सकते हैं. आने वाले समय में इसमें और भी कई अपडेट्स जुड़ेंगे.

मेटा के अनुसार, चैनल्स और इनसे जुड़ी जानकारी नए Updates सेक्शन में दी जाएगी. इसके लिए आपको अपना ऐप अपडेट करना होगा और फिर नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

– वॉट्सऐप ओपेन करें और टैब्स में से ‘Updates’ विकल्प को चुनें.
– अब आपकी स्क्रीन चैनल्स की लिस्ट आएगी, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं
– यहां आप अपने पंसद के चैनल का नाम सर्च भी कर सकेंगे.
– चैनल फॉलो करने के लिए उसके नाम के सामने दिख रहे ‘+’ आइकन पर टैप करें.
– इन चैनल्स में आने वाले अपडेट्स आपको इसी ‘Updates’ सेक्शन में दिखेंगे.
– किसी भी पोस्ट पर रिऐक्शंस के लिए उसपर लॉन्ग टैप करें.

ऐसे शुरू करें वॉट्सऐप चैनल
अगर आप अपना वॉट्सऐप चैनल शुरू करना चाहते हैं तो जिसे बाकी यूजर्स फॉलो करें तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
– सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप ओपेन करें और ‘Updates’ टैब में जाएं.
– इसके बाद ‘+’ आइकन पर टैप करें.
– अब New Channel का चुनाव करें.
– इसके बाद, Get Started पर टैप कर बताए गए निर्देशों का पालन करें.
– यहां आपसे आपके चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन और आइकन चुनने को कहा जाएगा,सभी डिटेल देकर अपने चैनल को कस्टमाइज करें.
– अब अंत में ‘Create Channel’ पर टैप करें औरआपका चैनल तैयार हो जाएगा .
– इस लिंक को आप बाकियों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Published - September 14, 2023, 06:21 IST