WhatsApp भारत में अपने यूजर्स के लिए लाया Payment Background की सुविधा, जानिए क्या है इसका फायदा

WhatsApp यूजर्स अब अपने दोस्तों व परिजनों को रुपये भेजते समय पेमेंट बैकग्राउंड भी जोड़ सकेंगे.

whatsapp payment background, WhatsApp introduces background, whats app payment service, whatsapp payment background, whats app payment

NPCI ने पिछले साल नवंबर महीने में वाट्सएप को पेमेंट सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी.PC: Pixabay

NPCI ने पिछले साल नवंबर महीने में वाट्सएप को पेमेंट सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी.PC: Pixabay

WhatsApp ने भारत में अपने यूजर्स के लिए पेमेंट बैकग्राउंड (Payment Background) की सुविधा शुरू कर दी है. दिग्गज मैसेजिंग एप की इस सुविधा से भारत में whatsApp का उपयोग करने वाले लोग अपने दोस्तों और परिजनों को पैसे भेजने के साथ ही इमोजी भी भेज सकेंगे. कंपनी ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर पेमेंट बैकग्राउंड सॉल्यूशन पेश किया है.

WhatsApp यूजर्स अब अपने दोस्तों व परिजनों को रुपये भेजते समय पेमेंट बैकग्राउंड भी जोड़ सकेंगे. WhatsApp का यह फीचर केवल भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है. इस फीचर से यूजर पैसे भेजने के साथ-साथ अपनी भावना भी व्यक्त कर सकते हैं. मान लीजिए आप किसी को बर्थडे पर रुपये भेज रहे हैं, तो केक, गुब्बारों और मोमबत्ती के साथ बर्थडे का बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं. इसके अलावा अगर आप होली पर अपने प्रियजन को रुपये भेज रहे हैं, तो होली का बैकग्राउंट सेट कर सकते हैं.

वाट्सएप पेमेंट के डायरेक्टर मनेश महात्मे ने कहा, “पेमेंट बैकग्राउंड सुविधा के साथ हमारा उद्देश्य भारत के वाट्सएप यूजर्स को एक बेहतर अनुभव प्रदान कराना है. हमारा मानना है कि डिजिटल पेमेंट सिर्फ एक लेनदेन नहीं है, बल्कि इससे लोगों की भावनाएं भी जुड़ी होती हैं.”

227 बैंकों के ग्राहक कर सकते हैं लेनदेन

बता दें कि वाट्सएप यूजर्स अपने दोस्तों और परिजनों से ना सिर्फ चैट कर सकते हैं, बल्कि उन्हें पैसे भी भेज सकते हैं. NPCI और UPI के साथ मिलकर वाट्सएप ने पेमेंट सुविधा शुरू की है. इस पेमेंट सेवा से 227 बैंक के ग्राहक रुपयों का लेनदेन कर सकते हैं. वाट्सएप का पेमेंट फीचर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर बेस्ड है. गौरतलब है कि NPCI ने पिछले साल नवंबर महीने में वाट्सएप को पेमेंट सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी.

Published - August 17, 2021, 03:04 IST