इनकम टैक्स छापे के दौरान क्‍या होते हैं अफसरों के अधिकार, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल

इनकम टैक्स सर्च में उन सभी भवनों व स्थानों में प्रवेश और जांच करने की अनुमति दी जाती है, जहां अनरिपोर्टेड रेवेन्यू पर विश्वास करने के लिए उचित आधार है

What are the rights of officers during income tax raid, know all the details about it

इनकम टैक्स विभाग 'खोज और सर्वे ऑपरेशन' करता है, जिसे आमतौर पर छापे के रूप में जाना जाता है.

इनकम टैक्स विभाग 'खोज और सर्वे ऑपरेशन' करता है, जिसे आमतौर पर छापे के रूप में जाना जाता है.

इनकम टैक्स विभाग ‘खोज और सर्वे ऑपरेशन’ करता है, जिसे आमतौर पर छापे के रूप में जाना जाता है. ये उस स्थिति में होता है, जब उन्हें किसी व्यक्ति या कंपनी पर गैरकानूनी धन रखने का संदेह होता है. गैरकानूनी पैसों को कम करने के लिए इनकम टैक्स सर्च सबसे प्रभावी तरीका साबित हुआ है. आइए जानते हैं इसके बारे में खास बातें

जानिए कब ऐसी रेड मारी जाती हैं?

टैक्स छापे, जिसे सर्च और सीजर प्रक्रिया के रूप में भी जाना जाता है. मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपकरण है. निम्नलिखित में से किसी भी स्थिति के परिणामस्वरूप छापेमारी शुरू हो जाएगी.

उदाहरण के लिए, इनकम टैक्स विभाग की इंटेलिजेंस विंग की रिपोर्ट टैक्स चोरी के बारे में जानकारी का एक अच्छा सोर्स है.

सरकार का विभागीय डेटा

दस्तावेजों से प्राप्त टैक्सपेयर्स का मूल्यांकन

जब टैक्सपेयर्स का खर्च उनकी आय से अधिक हो जाता है, तो इसका मिलान कर रेवेन्यू के बिना अत्यधिक खर्च के मामले के रूप में जाना जाता है.

अकाउंट बुक्स, वाउचर और चालान सहित फाइनेंशियल रिकॉर्ड में हेरफेर.

कानून के उल्लंघन में किया गया रियल एस्टेट निवेश

कैश या शेयरों में लेन-देन जो बिना किसी स्पष्ट कारण के समझ में नहीं आता है.

अधिकारी कर सकते हैं तलाश

अधिकारी तलाश के दौरान सभी भवनों और स्थानों में जाने के साथ जांच भी कर सकते हैं. जहां उनके पास यह मानने के लिए उचित आधार हैं कि अनरिपोर्टेड रेवेन्यू अकाउंट बुक्स या अन्य दस्तावेजों के रूप में बनाए रखा जाता है.

उन जगहों पर जाने का रास्ता खोजा जा सकता हैं, जहां चाबियां उपलब्ध नहीं हैं.

किसी वस्तु को छिपाने के संदेह में किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत तलाशी लेना

जब्त की जा सकने वाली संपत्ति के अंतर्गत क्या आता है?

अधिकृत अधिकारी इन निम्नलिखित एसेट्स को सीज कर सकते हैं. ज्वैलरी और कैश, जिनको घोषित नहीं किया गया है. सबूत के तौर पर लेजर, डायरी और लेजर बुक्स आदि. डेटा स्टोरेज करने के लिए डिवाइस, जैसे कंप्यूटर, चिप्स आदि. संपत्ति से संबंधित रिकॉर्ड, जैसे गिरवी रखना, ट्रस्ट के काम आदि.

गैर-वसूली योग्य संपत्ति

निम्नलिखित संपत्तियों को अधिकृत अधिकारियों द्वारा जब्त किए जाने से छूट मिली है.

कैश के अलावा कंपनियों के एसेट्स

वो एसेट्स और कैश जिसे इनकम टैक्स या संपत्ति टैक्स के रूप में घोषित किया जा चुका है

अकाउंटिंग रिकॉर्ड में दर्ज की गई संपत्तियां

स्पष्ट रूप से परिभाषित धनराशि

एस्टेट्स और ट्रस्टों के लिए टैक्स रिटर्न में लिस्टेड आभूषण

इनकम टैक्स छापे के दौरान व्यक्ति के अधिकार

यह सुनिश्चित हो कि केवल एक महिला ही महिलाओं की व्यक्तिगत जांच कर सकती है. शालीनता के मानकों का कड़ाई से पालन करती है. गवाह के रूप में कम से कम दो सम्मानित और स्वतंत्र स्थानीय नागरिक हों.

यदि वह सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आती है, तो एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला को तलाशी दल में प्रवेश करने से पहले छोड़ने का अधिकार है.

इमरजेंसी की स्थिति में डॉक्टर को कॉल आदि

बच्चे अपना सामान लेकर स्कूल जा सकते हैं

सामान्य रूप से खाना खाने की आजादी

जब तक कोई अधिकृत अधिकारी या उसके द्वारा अधिकृत कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित हो, तब तक जब्त की गई अकाउंट बुक आदि पर एक नजर डालें या जानकारी निकालें.

रेड को रोकने के लिए क्या हो सकता है?

डिपार्टमेंटल सम्मन और नोटिस का तुरंत जवाब देकर और सामने नहीं की गई धन या संपत्ति को रखने से परहेज करके कानूनी रूप से एक टैक्स छापे से बचा जा सकता है.

Published - October 27, 2021, 02:02 IST