Today Weather Alert: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी. इसमें अगले दो घंटों के अंदर मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, खुरजा, जट्टारी, खेकड़ा और बागपत और इनसे सटे इलाकों में बारिश का अनुमान है. वहीं विभाग ने आकाशीय बिजली को लेकर भी यहां के लोगों को सतर्क किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जून तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओड़िशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल में भारी बारिश हो सकती है.
वहीं 24 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल, ओड़िशा, अंडमान व निकोबार द्वीप, असम और मेघालय में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की उत्तरी सीमा अभी भी बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होकर गुजर रही है. पिछले कई दिनों से इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.
भारी बारिश से आम लोगों के लिए परेशानी तो बढ़ ही जाती है. लेकिन किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कई तरह की समस्याएं भी बढ़ जाती है. किसानों को फसल से लेकर पशुओं तक के लिए विशेष व्यवस्था करनी पड़ती है. वहीं, भारी बारिश से सब्जियों की खेती से लेकर अन्य तरह की फसलों में पानी लगने का खतरा रहता है.
24-06-2021; 0840 IST; Thunderstorm with moderate to heavy intensity rain would occur over Modinagar, Pilkhua, Hapur, Khurja, Jattari, Khekra, Bagpat (U.P.) and adjoining areas during next 2 hours. pic.twitter.com/O4aVGN9uoH
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 24, 2021