विस्तारा ने यात्रियों के लिए लॉन्च किया गिफ्ट कार्ड, 250 रुपये से शुरू हो रही कीमत

विस्तारा ने एक गिफ्ट कार्ड लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने पर्पल टिकट नाम दिया है. इस कार्ड को 250 से लेकर 20,000 रुपये के बीच कहीं भी खरीदा जा सकता है.

So now you have to pay more money for air travel, know what is the reason behind it

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया हवाई यात्रा महंगे होने का संकेत

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया हवाई यात्रा महंगे होने का संकेत

आप भी कहीं काम से या फिर घूमने जाने के लिए एयर टिकट कराने जा रहे हैं तो विस्तारा ( Vistara) का यह ऑफर आपकी मदद कर सकता है. दरअसल विस्तारा ( Vistara) एयर ट्रैवल करने के वाले लोगों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत विस्तारा ( Vistara) एयरलाइन ने एक गिफ्ट कार्ड (Gift Card) लॉन्च किया है. इस गिफ्ट कार्ड को कंपनी ने पर्पल टिकट नाम दिया है. इस कार्ड की खासियत यह है कि इसे 250 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच कहीं भी खरीदा जा सकता है.

क्यों खास है ये गिफ्ट कार्ड

एयरलाइन की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक यह पर्पल टिकट पूरे साल के लिए वैलिड रहेगा. इस गिफ्ट कार्ड को खरीदने वाले लोगों को एयर टिकट में डिस्काउंट के साथ-साथ अपनी पसंदीदा सीट बुकिंग, लाउंज एक्सेस और एक्स्ट्रा सामान ले जाने जैसी अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ मिलेगा. एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर एक लेनदेन के लिए अधिकतम दो पर्पल टिकट गिफ्ट कार्ड एक साथ जोड़े जा सकते हैं. होटल, कार, विस्तारा मीट एंड असिस्ट सर्विस और विस्तारा ( Vistara) जैसे प्रॉडक्ट और सर्विस को छोड़कर यह गिफ्ट कार्ड केवल विस्तारा की वेबसाइट और विस्तारा ( Vistara) की फ्लाइट के लिए ही मान्य होगा.

पर्पल टिकट एक ई-कार्ड है

विस्तारा ( Vistara) के मुताबिक पर्पल टिकट एक तरह का ई-कार्ड है. जिसे पाइन लैब्स कंपनी क्विक सिल्वर की मदद से तैयार किया गया है. यह कंपनी गिफ्ट कार्ड रिटेल के मामलों में माहिर है और इसे एमॅड्यूस एयरलाइन प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत किया गया है.

विस्तारा ने मॉनसून सेल में दिए थे कई ऑफर

विस्तार ( Vistara) ने इससे पहले बीती 25 जून को विस्तारा मॉनसून सेल शुरू की थी. इस सेल के दौरान बुकिंग करने वाले लोगों को इकोनॉमी क्लास की कीमत 1,099 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी 2,099 रुपये और बिजनेस क्लास 5,999 रुपये में सफर करने का मौका दिया जा रहा है. विस्तारा यह सेल 48 घंटो के लिए थी. इस सेल के दौरान खरीदे गए टिकट की जाने वाली यात्रा एक अगस्त से 12 अक्टूबर तक वैलिड है.

Published - September 3, 2021, 06:34 IST