रेल के सफर को और भी रोमांचक बनाएंगे 'विस्टाडोम कोच', जानिए डिटेल

Vistadome Coach: रेलवे 26 जून से मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को बहाल करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

private passenger trains, Railway, public-private partnerships, PPP, clusters, revenue share, IRCTC, MEIL

प्रतिकात्‍मक छवि, प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए सरकार को मिली गिनी-चुनी बोलियां

प्रतिकात्‍मक छवि, प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए सरकार को मिली गिनी-चुनी बोलियां

Vistadome Coach: मुंबई और पुणे के बीच यात्रा करने वाले यात्री भारतीय रेलवे द्वारा पेश किए गए नए विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) के माध्यम से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. ये न सिर्फ यात्रियों के सफर को रोमांचक बनाएगा अपितु उन्हें तनाव से राहत भी देगा.

26 जून से शुरू होगी ट्रेन

आपको बता दें, रेलवे 26 जून से मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को बहाल करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी ट्रेन में विस्टाडोम कोच होंगे, जिसके माध्यम से यात्री पश्चिमी घाट के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते हैं.

रेल मंत्री ने जताई खुशी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज नए विस्टाडोम कोच की तस्वीरें साझा कीं. एक ट्वीट में, उन्होंने यात्रियों से आह्वान करते हुए कहा: “मुंबई-पुणे-मुंबई वाया विस्टाडोम: इस मार्ग पर पहले विस्टाडोम कोच के माध्यम से पश्चिमी घाट की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें.”

केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि विस्टाडोम कोच वाली मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून 2021 से इस मार्ग पर चलने के लिए पूरी तरह तैयार है.

बड़ी खिड़कियां और ग्लास कि है छत

विस्टाडोम कोचों को इन मार्गों पर यात्री आराम को बढ़ाते हुए मनोरम दृश्य देखने के लिए डिजाइन किया गया है. बेहतर नजारों का अनुभव प्रदान करने के लिए इन कोचों में किनारों पर बड़ी खिड़कियां और छत पर कांच के पैनल लगे हुए हैं.

180 डिग्री घूम सकती हैं कुर्सियां

विस्टाडॉम टूरिस्ट कोच में यात्रियों के लिए 44 सीटों के साथ रूफ टॉप ग्लास के कारण देखने के लिए बड़ा एरिया होगा, साथ ही ट्रेन की आवाजाही की दिशा की तरफ देखने के लिए कुर्सियों को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है.

विस्टाडोम कोच बड़ी बॉडी साइड खिड़कियों के साथ-साथ पारदर्शी छत के माध्यम से सुंदर दृश्य प्रदान करते हैं, इस प्रकार यात्री उन स्थानों की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे,जहां से वे यात्रा करते हैं.

Published - June 25, 2021, 02:04 IST