Viral Video: एक थप्पड़ और नप गए कलेक्टर साहब, जानिए कैसे छत्तीसगढ़ के इस IAS पर फूटा लोगों का गुस्सा

Viral Video: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा के बिना वजह एक लड़के की पिटाई करने का मामला उन पर भारी पड़ गया है.

Chhattisgarh, CM Bhupesh Baghel, IAS Ranveer Sharma, Surajpur, Social Media, viral video, covid lockdown

Pic: Twitter

Pic: Twitter

Viral Video: शनिवार को छत्तीसगढ़ से आए एक वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पिछले 24 घंटे में सोशल मीडिया पर यही मसला सुर्खियों में बना हुआ है और खास से लेकर आम तक हर कोई इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

दरअसल, शनिवार को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर का एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि ये युवक किसी काम से घर से बाहर निकला हुआ था, तभी कलेक्टर रणवीर शर्मा और उनके साथ मौजूद दल-बल ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद न सिर्फ IAS रणवीर शर्मा ने इस युवक को थप्पड़ जड़ दिया, बल्कि इस युवक का मोबाइल भी जमीन पर पटक कर तोड़ दिया.

कलेक्टर साहब यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने साथ मौजूद पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों को इस लड़के की पिटाई करने का आदेश दे दिया. और इस लड़के की डंडों से पिटाई की गई. ये सारा वाकया वीडियो में दर्ज हो गया.

वीडियो में कलेक्टर साहब बीच-बीच में लड़के पर FIR करने की भी बात कहते सुनाई दे रहे हैं.

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर वर्ग और तबके के लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हर कोई कलेक्टर रणवीर शर्मा की इस करतूत की निंदा कर रहा है.

जर्नलिस्ट आदित्य राज कौल ने शनिवार को इस वीडियो को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है कि एक बेकसूर लड़के को महामारी के दौरान थप्पड़ मारना और उसका फोन तोड़ देना अपनी ताकत का दुरुपयोग है. उन्होंने लिखा है कि उन्हें सिर्फ बर्खास्त कर देना चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ FIR भी होनी चाहिए.

कई पत्रकारों और सामाजिक हस्तियों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और रणवीर शर्मा को सस्पेंड करने से लेकर उन्हें बर्खास्त करने और उनके खिलाफ FIR करने की मांग की जा रही है. लोग आईएएस एसोसिएशन से भी सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसे अधिकारियों को लेकर एसोसिएशन कोई कड़ा कदम क्यों नहीं उठाता है.

इसके बाद आईएएस एसोसिएशन ने भी रणवीर शर्मा की इस हरकत की निंदा की है.

सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से को देखते हुए आईएएस रणवीर शर्मा ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है, लेकिन लोग इससे संतुष्ट नहीं थे.

गृह मंत्रालय में तैनात वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव गुप्ता ने लिखा है कि उन्होंने इस बारे में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव से बात की है.

लोगों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि वे इस मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ा एक्शन लें.

लोगों के बढ़ते दबाव के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रणवीर शर्मा को हटा दिया है. भूपेश बघेल ने कलेक्टर की अमानवीयता का शिकार हुए युवक और उसके परिवार वालों से भी माफी मांगी है.

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि कलेक्टर रणवीर शर्मा का कृत्य दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दरअसल, पिछले साल कोविड फैलने के बाद लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान भी अधिकारियों और पुलिसवालों की ओर से कई जगहों पर लोगों के साथ बेवजह सख्ती किए जाने की खबरें आई थीं. कई जगहों पर लोगों को उठक-बैठक कराने के, लोगों की पिटाई करने जैसी घटनाओं के वीडियो सामने आए थे.

खुद सरकारें कोविड के दौर में बार-बार अधिकारियों से आम लोगों के प्रति संवेदनशील होने के लिए कह रही हैं. लेकिन, कई दफा जमीनी स्तर पर अधिकारी इसका पालन करते दिखाई नहीं देते हैं.

Published - May 23, 2021, 12:14 IST