बड़ी खबर! अब वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को फ्री में मिलेगा 49 रुपए का प्लान, जानिए कैसे

VI: वोडाफोन आइडिया (VI) ने अपने छह करोड़ के करीब निम्न आय वाले ग्राहकों (low-income customers) को 49 रुपये का प्लान मुफ्त देने की घोषणा की.

equity, benchmarks, vodafone, idea, vi, stocks, buy vodafone stocks, investor

आगामी भुगतान दायित्वों के बीच कंपनी की व्यवहार्यता के लिए सरकारी या नियामकीय मदद काफी 'महत्व' रखती है

आगामी भुगतान दायित्वों के बीच कंपनी की व्यवहार्यता के लिए सरकारी या नियामकीय मदद काफी 'महत्व' रखती है

अगर आप वोडाफोन आइडिया (VI) के कस्‍टमर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. वोडाफोन आइडिया (VI) ने अपने छह करोड़ के करीब निम्न आय वाले ग्राहकों (low-income customers) को 49 रुपये का प्लान मुफ्त देने की घोषणा की. महामारी के दौरान ग्राहकों को कंपनी के साथ जुड़े रहने में मदद के लिये इस एकबारगी सुविधा का एलान किया गया है.कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुये कहा कि इस समूह के ग्राहक यदि अपने मोबाइल सेवा के लिये 79 रुपये मूल्य का प्लान खरीदते हैं तो उन्हें इस पर करीब करीब दुगुना लाभ होगा.

6 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा लाभ

कंपनी की उसके छह करोड़ ग्राहकों के लिये घोषित 49 रुपये की रिचार्ज योजना 294 करोड़ रुपये की बैठती है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वीआई वर्तमान कठिन परिस्थितियों में अपने कम आय वाले छह करोड़ ग्राहकों को 49 रुपये का पैक निशुल्क उपलब्ध करायेगी.

38 रुपए का टाकटाइम और 100 एमबी डाटा मिलेगा

इस प्लान में 38 रुपये का टाकटाइम और 100 एमबी का डाटा दिया जायेगा और इसकी 28 दिन की वैधता होगी. इस पेशकश के साथ वीआई उम्मीद करता है कि उसके ग्राहक उसके साथ सुरक्षित रूप से जुड़े रहेंगे. इससे पहले जियो और एयरटेल कंपनियां भी चुने गये ग्राहक वर्ग के लिये इस तरह की राहत योजनाओं की घोषणा कर चुकीं हैं.

एयरटेल के ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

वही् देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया था जिसमें कंपनी ने कम आय वाले 5.5 करोड़ ग्राहकों को 49 रुपये का फ्री रिचार्ज पैक देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही 79 रुपये के पैक पर डबल बेनिफिट्स देने की बात कही है. इसका मतलब है कि यदि कोई ग्राहक 79 रुपये का रिचार्ज पैक लेता है तो उसे डबल बेनिफिट्स मिलेंगे. कंपनी ने यह ऑफर कोरोना महामारी को देखते हुए लिया है जिससे उसके ग्राहक एक दूसरे से जुड़े रह सकें.

Jio भी कर चुकी है ऐलान

देश की दिग्गज कंपन रिलायंस जियो भी इस तरह की मुफ्त पेशकश का ऐलानकर चुकी है. JioPhone के लिए ‘एक पर एक मुफ्त’ ऑफर की घोषणा के तुरंत बाद JioPhone यूजर्स के लिए 100 रुपए से कम के नए ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. ये दोनों प्लान्स भी ‘एक पर एक मुफ्त’ कटेगरी के अंदर आते हैं और यूजर्स को JioPhone यूजर के लिए समान कीमत का कॉम्प्लिमेंटरी प्लान ऑफर करते हैं.

इन नए पेश किए गए JioPhone प्लान्स की वैलिडिटी 14 दिनों की है. ये प्लान डेटा और कॉलिंग लाभ प्रदान करते हैं. प्लान्स की कीमत 39 रुपए और 69 रुपए है.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - May 19, 2021, 11:29 IST