बच्चों की वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान, ये कहा अदार पूनावाला ने

Vaccine For Children: सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि सीरम की कोवोवैक्स अक्टूबर के पहले हफ्ते तक भारत में लांच होगी.

'Covovax', vaccine, Adar Poonawalla, corona virus, Covid 19, Novavax will be launched in October, serum institute, vaccine for children, PANDEMIC

IMAGE: PIXABAY, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि कोविशील्ड टीके की आपूर्ति पर पूनावाला के साथ सकारात्मक चर्चा हुई.

IMAGE: PIXABAY, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि कोविशील्ड टीके की आपूर्ति पर पूनावाला के साथ सकारात्मक चर्चा हुई.

Vaccine For Children: देश में कोरोनी वायरस की तीसरी लहर से पहले जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को Vaccine लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, बच्चों के लिए भी वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल जारी है. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ने बच्चों की वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने शुक्रवार को कहा कि सीरम की कोवोवैक्स अक्टूबर के पहले हफ्ते तक भारत में लांच होगी. ये वैक्सीन 18 साल से बड़े वयस्कों के लिए भारत आएगी.

गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात

वहीं, अदार पूनावाला ने गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि कोविशील्ड टीके की आपूर्ति पर पूनावाला के साथ सकारात्मक चर्चा हुई. कोविड-19 को कम करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा करता हूं और टीका उत्पादन में सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया है.

2022 में आएगी बच्चों के लिए वैक्सीन

उन्होंने आगे कहा कि अगले साल की पहली तिमाही में बच्चों के लिए भी वैक्सीन लॉन्‍च की जाएगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के उत्पादन में फंड की कमी नहीं है और भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट को पूरा सहयोग दे रही है.

हर महीने 13 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध

इस दौरान उन्होंने बताया कि देश में हर महीने 13 करोड़ कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ कोविशील्ड के उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए अदार पूनावाला ने बताया कि वैक्सीन के उत्पादन में सरकार का पूरा सहयोग दे रही है. वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में कोशिश तेज की जा रही है.

Published - August 7, 2021, 04:25 IST