95 करोड़ वैक्सीन की डोज़ लगाकर भारत ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की हासिल

Vaccination: 8,28,73,425 शेष और अनयूज्ड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीकाकरण के लिए उपलब्ध हैं.

corona kavach and corona rakshak, which is better health insurance policy

देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,166 नए मामले सामने आए.

देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,166 नए मामले सामने आए.

Vaccination: राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 95 करोड़ वैक्सीन की डोज़ लगाकर भारत ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट़वीट करके रविवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 95.96 करोड़ से ज्यादा कोविद वैक्सीन की खुराक प्रदान की जा चुकी है. इसमें कहा गया है कि कुल 8,28,73,425 शेष और अनयूज्ड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीकाकरण के लिए उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड -19 वैक्सीनेशन की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

दरअसल राज्यों में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाए जाने के कारण कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को भी तेज किया गया है. ताकि उन टीकों के इस्तेमाल के साथ ही बेहतर योजना बनाई जा सके और वैक्सीन सप्लाई की श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सके.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है.

टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा बनाए जा रहे टीकों का 75 प्रतिशत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकाकरण के लिए मुफ्त में खरीद और आपूर्ति करती है.

वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,166 नए मामले सामने आए.

ये संख्या पिछले 214 दिनों में सबसे कम है. कल 214 लोगों की मौत देश में महामारी के चलते हुईं. पिछले 24 घंटों में 23,624 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए.

जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,32,71,915 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,30,971 लाख हो गए हैं, जोकि 208 दिनों में सबसे कम हैं. संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 16वें दिन 30,000 से कम है.

अब तक इतने सैंपल टेस्ट किए जा चुके

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,83,212 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 58,25,95,693 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

भारत में अब तक 94.70 करोड़ लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है. देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल 3,39,53,475 मामले हैं.

Published - October 10, 2021, 05:26 IST