IOCL Recruitment News 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में नौकरी का बेहतरीन मौका, ऐसे करें एप्लाई

IOCL Recruitment News 2021: IOCL ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. कुल 480 वैकेंसी को भरा जाएगा.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 16, 2021, 03:11 IST
good news: Job market records 89% annual growth in August

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है.

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है.

IOCL Recruitment News 2021: देश की सबसे बड़ी कमर्शियल ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. कुल 480 वैकेंसी को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों के लिए की जाएगी.

इन तारीखों को याद रखें

-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 13 अगस्त 2021

-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे

-लिखित परीक्षा: 19 सितंबर, 2021

वैकेंसी डिटेल

कुल 480 वैकेंसी हैं. राज्यनुसार पदों की जांच के लिए यहां क्लिक करें

http://iocl.onlinereg.in/ioclsrreg0821/Images/Advertisement_2021.pdf

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

– एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

-ट्रेड अपरेंटिस: दो साल के ITI कोर्स के साथ मैट्रिक.

-टेक्निशियन अपरेंटिस: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50%
अंकों के साथ इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.

-ट्रेड अपरेंटिस (अकाउंटेंट): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक.

-ट्रेड अपरेंटिस (डेटा एंट्री ऑपरेटर): कम से कम 12वीं कक्षा पास लेकिन ग्रेजुएट नहीं.

-ट्रेड अपरेंटिस (रिटेल सेल्स एसोसिएट): कम से कम 12वीं कक्षा पास लेकिन ग्रेजुएट नहीं.

-आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों में छूट होगी.

आयु सीमा:

30 जून, 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष.

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के
अनुसार लागू है.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की डिटेल्स के लिए
रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट (भर्ती विज्ञापन) को ध्यान से पढ़ें. ज्यादा जानकारी के लिए यहां
क्लिक करें:

http://iocl.onlinereg.in/ioclsrreg0821/Images/Advertisement_2021.pdf

सिलेक्शन प्रोसेस (चयन प्रक्रिया)

सिलेक्शन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव
टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ’s) पूछे जाएंगे.

अप्लाई प्रोसेस (प्रक्रिया लागू करें)

उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com/apprenticeships के माध्यम
से आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

http://iocl.onlinereg.in/ioclsrreg0821/Home.aspx

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

http://iocl.onlinereg.in/ioclsrreg0821/Images/Advertisement_2021.pdf

Published - August 16, 2021, 02:16 IST