IOCL Recruitment News 2021: देश की सबसे बड़ी कमर्शियल ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. कुल 480 वैकेंसी को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों के लिए की जाएगी.
-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 13 अगस्त 2021
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे
-लिखित परीक्षा: 19 सितंबर, 2021
कुल 480 वैकेंसी हैं. राज्यनुसार पदों की जांच के लिए यहां क्लिक करें
http://iocl.onlinereg.in/ioclsrreg0821/Images/Advertisement_2021.pdf
– एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
-ट्रेड अपरेंटिस: दो साल के ITI कोर्स के साथ मैट्रिक.
-टेक्निशियन अपरेंटिस: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50%
अंकों के साथ इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.
-ट्रेड अपरेंटिस (अकाउंटेंट): किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक.
-ट्रेड अपरेंटिस (डेटा एंट्री ऑपरेटर): कम से कम 12वीं कक्षा पास लेकिन ग्रेजुएट नहीं.
-ट्रेड अपरेंटिस (रिटेल सेल्स एसोसिएट): कम से कम 12वीं कक्षा पास लेकिन ग्रेजुएट नहीं.
-आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों में छूट होगी.
30 जून, 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष.
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के
अनुसार लागू है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की डिटेल्स के लिए
रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट (भर्ती विज्ञापन) को ध्यान से पढ़ें. ज्यादा जानकारी के लिए यहां
क्लिक करें:
http://iocl.onlinereg.in/ioclsrreg0821/Images/Advertisement_2021.pdf
सिलेक्शन प्रोसेस (चयन प्रक्रिया)
सिलेक्शन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव
टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ’s) पूछे जाएंगे.
अप्लाई प्रोसेस (प्रक्रिया लागू करें)
उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com/apprenticeships के माध्यम
से आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
http://iocl.onlinereg.in/ioclsrreg0821/Home.aspx
http://iocl.onlinereg.in/ioclsrreg0821/Images/Advertisement_2021.pdf