Vacancies: सरकारी नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. गुजरात हाईकोर्ट में डिप्टी सेक्शन ऑफिसर के पोस्ट पर भर्तियां हो रही हैं. कुल 63 भर्तियां होनी हैं. इनमें से महिलाओं के लिए 21 सीटें आरक्षित हैं. भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है. ऐप्लिकेशन भरने की आखिरी तारीख 6 अगस्त है. प्रत्याशी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. अंग्रेजी विषय के साथ दसवीं और बारहवीं पास होना चाहिए.
विज्ञापन संख्या : RC/B/1304/2021
ऐप्लिकेशन भरने की शुरुआत : 16 जुलाई, 2021
ऐप्लिकेशन भरने की आखिरी तारीख : 6 अगस्त, 20201
एलिमिनेशन टेस्ट की संभावित तारीख : 10 अक्टूबर, 2021
लिखित परीक्षा की तारीख : दिसंबर 2021
भर्ती की प्रक्रिया गुजरात हाई कोर्ट की ओर से डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (DSO) के 63 खाली पदों के लिए कराई जा रही है. इनमें से 21 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
कुल पद : 63
सवर्ण : 37
अनुसूचित जाति : 00
अनुसूचित जनजाति : 06
सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग : 14
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 06
शिक्षा : प्रत्याशी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. अंग्रेजी विषय के साथ दसवीं और बारहवीं पास होना चाहिए.
आयु : 6 अगस्त, 2021 को प्रत्याशी की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्गों की उम्र 35 साल से अधिक हो सकती है.
वेतन : नियम के मुताबिक, मासिक आधार पर 39,900 रुपये की सैलरी के साथ कुछ अन्य अलाउएंस मिलेंगी.
आवेदन शुल्क : आवेदन और परीक्षा शुल्क के तहत प्रत्याशियों को 700 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे. SC, ST, SEBC, ESW और विकलांग व्यक्तियों को 350 रुपये जमा करने होंगे.
आवेदन की प्रक्रिया : गुजरात उच्च न्यायालय के पोर्टल से 6 अगस्त, 2021 तक पोस्ट के लिए अप्लाई किया जा सकता है.